Advertisement

मनोरंजन

श्रीदेवी समेत इन 5 हीरोइनों ने पिता-पुत्र संग पर्दे पर किया रोमांस!

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड में दशकों तक राज करने वाली बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. अब बस उनसे जुड़ीं यादें ही मौजूद रह गई हैं. उनका बेहतरीन अभिनय दर्शकों के मन में हमेशा जिंदा रहेगा.

  • 2/10

श्रीदेवी ने साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार्स के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. जीतेंद्र के अलावा, श्रीदेवी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, अनिल कपूर के साथ भी काम किया था.

  • 3/10

ऐसा बहुत ही कम होता है जब किसी अभिनेत्री ने पहले बेटे और फिर पिता के साथ काम किया हो. 1990 में श्रीदेवी ने धर्मेन्द्र के साथ फिल्म नाकाबंदी में लीड हीरोइन का रोल प्ले किया था. इससे पहले 1989 में श्रीदेवी ने धर्मेन्द्र के पुत्र सनी देओल ने फिल्म चालबाज में काम किया था. यही नहीं, श्रीदेवी और धर्मेन्द्र ने 5 और फिल्मों में भी एक साथ काम किया था.

Advertisement
  • 4/10

धर्मेन्द्र और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. इनमें से वतन के रखवाले, सल्तनत, जानी दोस्त सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहीं. 1983 में आई फिल्म जानी दोस्त, 1986 में आई सल्तनत, 1987 में वतन के रखवाले, 1988 में फिल्म सोने पे सुहागा फिल्मों में दोनों की जोड़ी नजर आई थी. इसके बाद 1991 में फिल्म फरिश्ते, 1990 में नाकाबंदी में भी धर्मेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया था.

  • 5/10

श्रीदेवी ने धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल के साथ भी परदे पर रोमांस किया. श्रीदेवी और सनी देओल ने करीब 6 फिल्मों में साथ-साथ काम किया. इनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म मैं तेरा दुश्मन और सल्तनत रही. 1989 में फिल्म चालबाज, 1989 में निगाहें, 1989 में जोशीले, मैं तेरा दुश्मन, 1988 में राम-अवतार, 1986 में सल्तनत फिल्म में श्रीदेवी-सनी देओल की जोड़ी नजर आई थी. चालबाज फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय को आलोचकों ने खूब सराहा था.

  • 6/10

श्रीदेवी के अलावा ये हीरोइनें भी बाप-बेटे दोनों के साथ पर्दे पर नजर आईं हैं-

Advertisement
  • 7/10

डिंपल कपाड़िया ने भी बाप-बेटे के साथ परदे पर रोमांस किया. 1984 में फिल्म मंजिल-मंजिल में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया साथ नजर आए थे. इसके बाद 1991 में धर्मेन्द्र मस्त कलंडर में डिंपल के साथ अभिनय किया. 1991 में ही आई दूसरी फिल्म 'दुश्मन देवता'  में दोनों के बीच एक किस सीन भी था.

  • 8/10


माधुरी दीक्षित ने 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर के साथ एक आइटम नंबर किया था. करीब एक दशक पहले, माधुरी रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के साथ परदे पर रोमांस करते नजर आई थीं. माधुरी ने फिल्म याराना और प्रेम ग्रन्थ में ऋषि कपूर के साथ काम किया था.

  • 9/10

रानी मुखर्जी-
2001 में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने 'बस इतना सा ख्वाब है' में काम किया था. इसके बाद फिल्म युवा, बंटी और बबली, 'कभी अलविदा ना कहना, फिल्मों में साथ नजर आए. 2005 में रानी मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्लैक में काम किया था.  फिल्म में उनके बीच एक किस सीन भी फिल्माया गया था.

Advertisement
  • 10/10

अमृता सिंह-
अमृता सिंह ने 1983 में  फिल्म बेताबी में सनी देओल के साथ डेब्यू किया था.  6 साल बाद अभिनेत्री ने फिल्म 'सच्चाई की ताकत' में धर्मेन्द्र की पत्नी का रोल किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement