सोनम कपूर हाल ही में अनीता श्रॉफ के टॉक शो ''फीट अप विद द स्टार्स'' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी और प्राइवेट लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे. शो में सोनम ने अपनी बेस्ट फ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस के बारे में भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जैकलीन को कैसे लड़के पसंद हैं?
सोनम ने अपनी दोस्त जैकलीन को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें डेटिंग एप्लिकेशन, टिंडर पर आना चाहिए. जब होस्ट ने सवाल किया कि जैकलीन टिंडर पर कैसे लड़कों से दोस्ती करना पसंद करेंगी?
इसके जवाब में सोनम ने कहा, ''जैकलीन को क्रिएटिव और नेचुरल फोटो पोस्ट करने वाले लड़के पसंद होंगे. उन्हें वे लड़के बिल्कुल नहीं भाएंगे जो अपनी प्रोफाइल पर जिम वर्कआउट और शर्टलेस फोटो डालेंगे. ''
जैकलीन और सोनम कपूर काफी अच्छी दोस्त हैं. सोनम की शादी में जैकलीन उनकी ब्राइड्समेड बनी थीं. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हुई थीं.
वहीं जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज रेस-3 थी. वहीं सोनम कपूर की शादी के बाद ''वीरे दी वेडिंग'' रिलीज हुई थी. इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
सोनम कपूर की अगली रिलीज ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' है. इसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव और अनिल कपूर होंगे. इसके अलावा सोनम ''द जोया फैक्टर'' में नजर आएंगी.