Advertisement

मनोरंजन

पार्टी में ऑफ शोल्डर गाउन में सोनम की आंनद संग एंट्री, PHOTOS

पूजा बजाज
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • 1/7

ये साल सोनम कपूर और आनंद आहूजा के लिए सेलिब्रेशन भरा रहा है. अगर आप ये सोच रहे हैं उनकी शादी की पार्टीयां खत्म हो चुकी हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं क्योंकि हाल ही में इस न्यू‍ली वेडिड कपल के लिए जानी मानी सोशलाइट नताशा पूनावाला ने एक ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज की.

  • 2/7

सोनम इस पार्टी में पति आनंद अाहूजा के साथ पहुंचीं.

  • 3/7

इस खास पार्टी के लि‍ए सोनम वन साइडि‍ड ऑफ शोल्डर, बलून आर्म स्टाइल गाउन में ग्लैमरस दिखीं.

Advertisement
  • 4/7

जबकि आनंद आहूजा फॉर्मल सूट में इस पार्टी में पहुंचे.

  • 5/7

शादी के बाद आनंद आहूजा सोनम संग फिल्म स्क्रीनिंग से लेकर कई बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज में साथ नजर आ रहे हैं.

  • 6/7

नताशा पूनावाला की पार्टी में अमृता अरोड़ा, अर्पिता खान और मलाइका अरोड़ा भी पहुंची.

Advertisement
  • 7/7

पार्टी में सोनम कपूर की बहन रिया स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ क्र‍िस्टल बीड्स से सजे नेकलेस पहने नजर आईं. उनका ये लुक काफी अट्रैक्टिव दिखा.
PHOTO: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement