सोनम कपूर-आनंद अहूजा की जोड़ी फैंस के बीच हमेशा छाई रहती है. सोनम जहां अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं, वहीं आनंद अहूजा अपनी सादगी के चलते फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके हैं.
हाल ही में दोनों स्टार्स एक फैशन इवेंट पर दिल्ली पहुंचे, जहां सोनम और आनंद के फैशन और सादगी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला.
दरअसल सोनम कपूर शनिवार रात दिल्ली में एक ज्वैलरी ब्रांड के एंडोरसमेंट के लिए पहुंची. लेकिन भारी लहंगे के साथ इवेंट में सोनम ने जैसे एंट्री की, उनका दुपट्टा जमीन पर छूने लगा. दुपट्टे को पहले तो सोनम के साथ मौजूद उनकी असिस्टेंट ने संभाला लेकिन वहां मौजूद आनंद ने फौरन वो दुपट्टा खुद अपने हाथ से उठाकर संभाल लिया.
इवेंट में स्टेज सोनम के पहुंचने तक आनंद ने सोनम के दुपट्टे को खुद संभालकर रखा था. ये देखकर वहां मौजूद लोग एक बार फिर आनंद अहूजा की इस सादगी भरे बिहेवियर के फैन हो गए.
आनंद इवेंट में ब्लैक एंड वाइट लुक में नजर आए. वहीं सोनम हैवी पर्पल लहंगे में पहुंची.
सोनम कपूर और आनंद की जोड़ी सेलेब्स के बीच हमेशा छाई रहती है.
अनिल कपूर भी अपने दामाद आनंद अहूजा के फैन हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, आनंद मेरा दामाद नहीं बेटा है. हम दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है.
PHOTOS: योगेन शाह