Advertisement

मनोरंजन

5 महीने बाद घर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने पेट डॉग के साथ शेयर की Photo

हंसा कोरंगा
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • 1/7


सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क से कैंसर ट्रीटमेंट कराकर सोमवार को मुंबई लौट चुकी हैं. हालांकि अभी उनकी कैंसर से जंग खत्म नहीं हुई है. घर वापस आने के बाद सोनाली ने अपने पेट डॉग के साथ फोटो शेयर की. इसमें वे अपने डॉगी को किस कर रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- Reunited #LittleMissIcy.

  • 2/7


देश लौटने के बाद सोनाली काफी खुश हैं. वे अपने दोस्तों से मुलाकात कर रही हैं. सोमवार को एक्ट्रेस के घर उनसे मिलने सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय पहुंची थीं.

  • 3/7

5 महीने बाद न्यूयॉर्क से मुंबई वापस लौटीं सोनाली को पति गोल्डी बहल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मीडिया के कैमरों को देखकर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए पोज दिए.

Advertisement
  • 4/7

मालूम हो कि सोनाली कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई कीमोथैरपी सेशन से गुजर चुकी हैं. इस वजह से उन्हें अपने बाल भी कटवाने पड़ गए थे. अक्सर वे कभी बाल्ड लुक में दिखती हैं तो कभी हेयरविग पहने.


  • 5/7

मुंबई आने से पहले सोनाली ने एक नोट सोशल मीड‍िया पर ल‍िखकर आने की जानकारी दी थी. सोनाली को भारत लौटते समय कैसा लग रहा है, इसे उन्होंने जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है- "मैं वापस वहां लौट रही हूं, जहां मेरा दिल है. ये एक ऐसी फीलिंग है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं. अपने परिवार और दोस्तों को वापस देखना आनदंदायक है. उनके लिए उत्साहित हूं, जो मुझे पसंद है. खासकर उस जर्नी के लिए जो अब तक रही है."

  • 6/7

सोनाली ने बताया कि ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. ये बस इंटरवल है. सोनाली ने लिखा- "लोग कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ला देती हैं. वाकई ऐसा होता है. लेकिन इन दूरियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. अपने शहर और घर से दूर न्यूयॉर्क में रहने के दौरान मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ."

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि जुलाई में सोनाली बेंद्रे को हाईग्रैड कैंसर होने का पता चला था. इसके बाद से वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही थीं. दुख की घड़ी में उनके दोस्तों और परिवार ने हमेशा उनकी हिम्मत बनाए रखी.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement