Advertisement

मनोरंजन

शहनाज की 5 खूबियां बताते वक्त रुके सिद्धार्थ शुक्ला, पांचवें पर अटके

aajtak.in
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ  शुक्ला और शहनाज गिल की खट्टी मीठी नोकझोंक ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. शो खत्म होने के बाद भी हैशटैग सिडनाज ट्रेंड में रहता है. सिद्धार्थ-शहनाज ने शो में ज्यादातर समय साथ में बिताया था.

  • 2/8

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला मीडिया को इंटरव्यूज देने में बिजी हैं. रेडियो सिटी इंडिया से बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला से शहनाज की तारीफ करते हुए उनके बारे में 5 खूबियां पूछी गईं.

  • 3/8

इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने खूबसूरत, स्वीट, फनी, अमेजिंग कहा. इसके बाद पांचवीं खूबी बताते हुए सिद्धार्थ थोड़ा अटके. फिर उन्होंने कहा- spontaneous.

Advertisement
  • 4/8

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को फैंस एक बार फिर साथ देखना चाहते हैं. दोनों के हैशटैग सिडनाज ने टिकटॉक पर 1 बिलियन इंप्रेशंस अचीव कर लिए हैं. उन्होंने दीपवीर और विरूष्का हैशटैग को पछाड़ दिया है.

  • 5/8

दूसरी तरफ, सिद्धार्थ से शहनाज गिल संग शादी के बारे में भी पूछा जा रहा है. लेकिन सिद्धार्थ ने शहनाज संग शादी की खबरों को गलत बताया है. उनके मुताबिक वे और शहनाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

  • 6/8

मगर शहनाज गिल तो सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पड़ गई हैं. अक्सर वे अपने शो मुझसे शादी करोगे के दौरान सिद्धार्थ को याद करती हैं. उन्होंने अपने टैडी बियर को सिद्धार्थ की टीशर्ट पहना रखी है.

Advertisement
  • 7/8

इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि बिग बॉस की आवाज, सलमान खान से बातचीत और बाकी कंटेस्टेंट्स संग चिटचैट काफी मिस कर रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि के पराठों पर भी कमेंट किया.

  • 8/8

बिग बॉस खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने प्लान्स बताते हुए कहा- अभी कुछ भी डिसाइड नहीं किया है. बहुत सारी चीजें मेरे पास आ रही हैं, मैं उन्हें ही देख रहा हूं और बेस्ट सलेक्ट कर रहा हूं.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement