बिग बॉस हाउस में सच्ची बॉन्डिंग कम देखने को मिलती है. सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की क्यूट केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. दोनों के रिश्ते में कितना प्यार और परवाह है, इसका नजारा बीते एपिसोड में देखने को मिला.
गुरुवार के एपिसोड में शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के पैर दबाते हुए देखा गया. दरअसल, रात में सिद्धार्थ शुक्ला को टाइफाइड की वजह पैरों में दर्द हो रहा था. फिर सिद्धार्थ शहनाज को पैर दबाने को कहते हैं.
दोस्त को दर्द में देख शहनाज ने नींद से उठकर सिद्धार्थ शुक्ला के पैर दबाए. शहनाज को 2-3 बार सिद्धार्थ के पैर दबाते देखा गया.
बाद में असीम रियाज भी आए. उन्होंने जब शहनाज को सिद्धार्थ के पैर दबाते देखा तो वो आए और सिद्धार्थ के पैरों पर चढ़कर पैर दबाने लगे.
मालूम हो इन दिनों सिद्धार्थ और असीम की बिल्कुल नहीं पटती है. ऐसे में असीम को सिद्धार्थ की परवाह करता देख फैंस इंप्रेस हैं. सोशल मीडिया पर असीम की तारीफ हो रही है.
अगले दिन सुबह सिद्धार्थ शहनाज से कहते हैं कि मेरी रात में हालत बेहद खराब थी. मुझे नींद नहीं आई. तब शहनाज ने कहा- मैं भी नहीं सोई. तू चालाक है तूने पैर दबाने को कहा, मैं तुझे मनाना चाहती थी इसलिए तूने ऐसा बोला.
सिद्धार्थ ने भी कहा- मुझे यकीन नहीं था कि शहनाज पैर दबा देगी. मैंने तो ऐसी बोल दिया था लेकिन फिर मैंने देखा कि अरे शहनाज तो सच में पैर दबा रही है.
बता दें, इससे पहले सिद्धार्थ और शहनाज के बीच मनमुटाव चल रहा था. सिद्धार्थ शहनाज गिल से नाराज थे. शहनाज ने सिद्धार्थ को मनाने की कई कोशिशें की थीं.