Advertisement

मनोरंजन

मकड़ी से शोहरत, सेक्स स्कैंडल से 'बदनामी', अब इस फिल्म में दिखेंगी श्वेता

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' से एक फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इससे पहले वह साल 2017 में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. श्वेता ने वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में अहम किरदार निभाया था. साल 2002 में फिल्म मकड़ी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता का करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा था.

  • 2/10

फिल्म इकबाल, डरना जरूरी है और राइड जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया. हालांकि एक वक्त के बाद उन्हें मिलने वाली फिल्मों की संख्या कम हो गई और वह छोटे पर्दे पर ज्यादा सक्रिय रहने लगीं.

  • 3/10

श्वेता को मकड़ी से जितनी पॉपुलैरिटी मिली उतना ही उनका नाम खराब हुआ एक विवाद से. उनका नाम दरअसल एक सेक्स स्कैंडल केस में आया था. साल 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में फिल्म अभिनेत्री श्वेता प्रसाद बासु का नाम आने से सनसनी मच गई थी.

Advertisement
  • 4/10

जांच में सामने आया था कि श्वेता जिस्मफरोशी के लिए 1 लाख रुपए चार्ज करती थी. इसमें से 15 हजार रुपये दलाल को मिलते थे. श्वेता के साथ ही तेलुगु फिल्म के एक असिस्टेंट डायरेक्टर बालू को भी गिरफ्तार किया गया था. वह दलाली करता था.

  • 5/10

उस समय कहा गया था कि पैसों की कमी के चलते वह इस धंधे में आ गई थीं. उनको अपने परिवार का खर्च चलाना पड़ता था. इस सेक्स स्कैंडल के पर्दाफाश होने के बाद श्वेता को रेस्क्यू होम में भेज दिया गया था. दो महीने बाद वह वहां से घर लौट आईं.

  • 6/10

जेल से आने के बाद उन्होंने कहा था कि किसी भी सेक्स रैकेट में शामिल नहीं थीं. हैदराबाद सेशन कोर्ट ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

Advertisement
  • 7/10

छोटे पर्दे की बात करें तो श्वेता ने कहानी घर-घर की से शुरुआत की. गैंग्सटर और चंद्र नंदिनी उनके सबसे ज्यादा मशहूर धारावाहिक रहे.

  • 8/10

फिल्म मकड़ी में श्वेता ने मुन्नी नाम की छोटी सी लड़की का रोल किया था. बाल कलाकार के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छी चली थी.

  • 9/10

श्वेता की आने वाली फिल्म ताशकंद फाइल्स की बात करें तो यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है.

Advertisement
  • 10/10

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक अहम किरदार निभा रहे हैं. यह एक थ्रिलर फिल्म है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement