Advertisement

मनोरंजन

शक्तिमान: अमरीश पुरी थे किलविष के लिए पहली पसंद, फिर इस एक्टर को मिला रोल

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • 1/7

कई साल पहले भारत को उसका सबसे पहला सुपरहीरो मिला था- शक्तिमान. वही शक्तिमान जिसने उस जमाने में हर बच्चे को अपना फैन बना लिया था. हर कोई टीवी पर बस अपने फेवरेट किरदार को देखता रहता था. लेकिन शक्तिमान सीरियल की खासियत ये थी कि उसमें हीरो तो दमदार था ही, उसका विलेन भी जोरदार था. वैसे सिर्फ जोरदार ही नहीं बल्कि एक एलियन था जो उस समय किसी ने भी टीवी पर नहीं देखा था.

  • 2/7

हम बात कर रहे हैं शक्तिमान के सबसे बड़े दुश्मन किलविष की जिसने उस जमाने में न जाने कितनी बार हमारे फेवरेट सुपरहीरो को मारने की कोशिश की थी. किलविष का किरदार सुरेंद्र पाल ने निभाया था. लेकिन आप को ये जानकर हैरानी होगी कि सुरेंद्र उस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे.

  • 3/7

मुकेश खन्ना चाहते थे कि किलविष का किरदार सिर्फ एक ही कलाकार प्ले करे, वो थे अमरीश पुरी. मुकेश खन्ना को लगता था कि इस किरदार में सिर्फ वही फिट बैठ पाएंगे. उन्होंने ये बात सुरेंद्र पाल को भी बताई थी.

Advertisement
  • 4/7

लेकिन सुरेंद्र पाल मुकेश खन्ना की बात से दुखी नहीं हुए बल्कि उन्होंने आत्मविश्वास से कहा- आप किसी और को मौका तो दीजिए. खुद सुरेंद्र बताते हैं कि उस समय मुकेश खन्ना ने उन्हें स्टार वॉर्स दिखाई थी और उस फिल्म में दिखाए विलेन जैसा बनने को कहा था.

  • 5/7

अब सुरेंद्र पाल किसी और की कॉपी करे उन्हें ये मंजूर नहीं था. इसलिए उन्होंने किलविष के किरदार को खुद गढ़ा. उसके कपड़ों से लेकर लुक तक, सब कुछ सुरेंद्र पाल ने खुद तैयार किया. उन्होंने किलविष को छोटे पर्दे पर जीवंत कर दिया और ऐसी एक्टिंग की कि लोगों को सच में उन से नफरत होने लगी.

  • 6/7

लेकिन किलविष को स्क्रीन पर देखने में जितना मजा आता था, उसकी तैयारी उतनी ही मुश्किल थी. सुरेंद्र पाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शक्तिमान सीरियल की बस एक बात बुरी लगती थी. उनके मुताबिक किलविष बनने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती थी. नाखून बढ़ाने से लेकर कपड़ों के जरिए वजन बढ़ाने तक, उन्हें हर वो हथकंडा अपनाना पड़ा जिससे वो एक एलियन जैसे लग सकें.

Advertisement
  • 7/7

सुरेंद्र पाल का ये नेगेटिव किरदार आज भी दर्शकों को डराता है. आज भी उनकी एक्टिंग देख लोग उन से खौफ खाते हैं. उनकी और शक्तिमान की हर लड़ाई लोगों के मन में आज भी ताजा है. ऐसे में जैसे शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना अमर हो गए, ऐसे ही किलविष के रूप में सुरेंद्र पाल ने भी यही कारनामा किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement