Advertisement

मनोरंजन

ट्रक से भिड़ी शबाना आजमी की कार, देखें हादसे की तस्वीरें

पंकज खेळकर
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार का ट्रक से शनिवार को एक्सीडेंट हो गया. ये एक्सीडेंट खालापुर के टोलप्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ. शबाना को MGM हॉस्पिटल पनवेल ले जाया गया.

  • 2/7

एक्सीडेंट में शबाना आजमी को काफी चोट आई है. उनके पति जावेद अख्तर भी दूसरी कार से साथ में ही जा रहे थे.
शबाना को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. शबाना आजमी को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया है.

  • 3/7

असल में शबाना और जावेद अपनी गाड़ी में मुंबई से पुणे जा रहे थे, जहां खालापुर टोल प्लाजा से पहले उनकी गाड़ी पीछे से ट्रक से टकरा गई.


नई अपडेट के मुताबिक शबाना को नाक पर चोट आई है और उनका इलाज अभी चल रहा है. वे अभी हादसे की वजह से शॉक में हैं. उनकी कंडीशन स्टेबल है.

Advertisement
  • 4/7

रायगढ़ पुलिस की मानें तो शबाना आजमी के साथ-साथ उनके ड्राइवर को चोट आई हैं. शबाना के पति जावेद अख्तर सही सलामत हैं.

  • 5/7

बता दें कि हाल ही में शबाना के पति जावेद अख्तर का 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. गुरुवार और शुक्रवार शाम जावेद ने परिवार और बॉलीवुड स्टार्स के साथ जन्मदिन मनाया था.

  • 6/7

जावेद और शबाना ने दो पार्टियां होस्ट की थी. एक पार्टी 16 जनवरी की रात तो दूसरी 17 जनवरी की रात हुई. जहां उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए रेट्रो थीम पार्टी दी तो वहीं दूसरी पार्टी उन्होंने मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में दी थी.

Advertisement
  • 7/7

होटल ताज लैंड्स एंड में हुई पार्टी में बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए थे. इसमें रेखा, ऋचा चड्ढा, अली फजल, रोनित रॉय, सतीश कौशिक समेत कई सारे सेलेब्स पहुंचे थे.

शबाना का अचानक एक्सीडेंट फैंस के लिए दुखद खबर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement