Advertisement

मनोरंजन

डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं, देसी है सिमर की शादी का अंदाज, Photos

हंसा कोरंगा
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • 1/8

टीवी की लाडली बहू सिमर अब असल जिंदगी में बहू बनने वाली हैं. 'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी करने जा रही हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग का स्यापा छोड़ स्टार कपल ने ज्यादा तामझाम ना कर फंक्शन को देसी रखने का फैसला किया है. इसलिए ये दोनों मुंबई के शोरशराबे से दूर अपने होमटाउन पहुंचे हैं. जहां हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से दोनों की शादी होगी. 26 फरवरी को इनकी शादी होने की खबरें हैं.

  • 2/8

शोएब और दीपिका कक्कड़ मुंबई से ट्रेन पकड़कर अपने होमटाउन पहुंचे. इस जर्नी में उनके कई दोस्त भी साथ में मौजूद थे. ट्रेन में मस्ती करते हुए इस कपल ने अपना सफर तय किया. दोनों के इस सुहावने सफर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

  • 3/8


होमटाउन पहुंचने के बाद कपल के शादी की तैयारियों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. दीपिका के ड्रीम के मुताबिक वे अपने होमटाउन भोपाल में शादी करना चाहती हैं. इसीलिए कुछ रस्में यहां होंगी, वहीं बाकी की रस्में शोएब के होमटाउन लखनऊ में होंगी.

Advertisement
  • 4/8

टीवी में ग्लैमरस लुक में नजर आने वाला यह कपल अपने होमटाउन जाकर वहीं के रंग में रंग गया है. तस्वीर में लगता है कि शोएब के घरवालों ने होने वाली बहू दीपिका का फूलों की माला से स्वागत किया है.

  • 5/8


ट्रेन में शोएब और अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए कुछ इस अंदाज में नजर आई दीपिका. बता दें. दीपिका कक्कड़ साल 2011 में टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर शोएब से मिली थी जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.

  • 6/8

हालांकि इसके बाद साल 2013 में दीपिका की शादी रौनक मेहता से हो गई थी. यह लव मैरिज थी लेकिन शादी ठीक नहीं चली और साल 2015 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद शोएब और दीपिका एक दूसरे के करीब आए.

Advertisement
  • 7/8

साल 2017 में टीवी शो 'नच बलिए' के सेट पर शोएब ने दीपिका को शादी के लिए प्रपोजल दे दिया. कुछ लोग दीपिका की शादी टूटने की वजह शोएब को ही बताते हैं. लेकिन कई मौकों पर दीपिका ने यह साफ कर दिया है कि शोएब की वजह से कभी उनके रिश्ते में दरार नहीं आई. रिश्ता टूटने के बाद हुए दर्द से जरूर उसने मुझे उबारा है.

  • 8/8


अपने होमटाउन के लिए रवाना होते वक्त दीपिका-शोएब ने शाहरुख-काजोल की फिल्म DDLJ के इस आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया. इनका यह अंदाज फैंस को काफी पंसद आ रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement