टीवी एक्ट्रेस सारा खान इस समय मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. वो बाली में अपनी खूबसूरत वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वो अपनी वेकेशन की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
बाली में सारा अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ गई हैं. तस्वीरों को देख साफ पता चल रहा है कि सारा ने वहां ना सिर्फ खूब मस्ती की है बल्कि अपनी खूबसूरती का जलवा भी बिखेरा है.
वायरल हो रही इन तस्वीरों में उन्होंने टॉप को वाइट शाट्स के साथ टीमअप किया है. सारा पर ये लुक काफी फब रहा है.
सारा की बाली वेकेशन कितनी अच्छी रही है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी है जहां उन्होंने तस्वीर क्लिक ना करवाई हो. ये देखिए उनकी नॉव में बैठकर पोज मारते हुए फोटो.
वैसे सारा की बाली ट्रिप की और भी कई सारी फोटो हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं. अब इस फोटो में बाली की खूबसूरती, हरियाली तो नजर आ ही रही है, लेकिन सभी का दिल जीत रहा है सारा खान का ये क्यूट अंदाज.
अब ऐसी ट्रिप्स में मजा दोगुना हो जाए अगर आपका बेस्ट फ्रेंड भी आपके साथ हो. ऐसा ही कुछ सारा खान के साथ भी हुआ है. वो इस ट्रिप पर अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ गई हैं. तस्वीर शेयर करते हुए सारा अपनी दोस्त के लिए लिखती हैं, 'थैंक यू राही मेरा बेस्ट फ्रेंड बनने के लिए. मैं काफी किस्मत वाली हूं कि तुम मेरी दोस्त हो'.