Advertisement

मनोरंजन

संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड, मां की नकली कब्र पर ले जाते थे लड़कियां

ऋचा मिश्रा
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/8

संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म "संजू" इस 29 जून को रिलीज के लिए तैयार है. रणबीर फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. इसमें संजय दत्त के कई अनसुने किस्से शामिल किए गए हैं. ये सभी को मालूम है कि संजय दत्त की निजी लाइफ काफी विवादित और रंगीन थी. ट्रेलर संजू के कितनी महिलाओं से संबंध रहे हैं इसका खुलासा हो चुका है. उन्‍होंने खुद बताया कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.

  • 2/8

लेकिन तमाम लोगों को नहीं मालूम कि संजय किस तरह लड़कियों को इमोशनली अटैच करते थे. आज तक के साथ रणबीर और राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में संजय दत्त की लाइफ के ऐसे ही किस्से साझा किए. आइए जानते हैं कैसे लड़कियों को इमोशनली "ब्लैकमेल" करते थे संजय दत्त.

  • 3/8

''आज तक'' को संजय दत्त की रंगीन लाइफ के किस्से बताते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा, "संजय की जो भी नई गर्लफ्रेंड बनती थी उसको वो किसी की भी कब्र पर ले जाता था और लड़कियों को कहता था- मैं तुम्हें मां से मिलवाने लाया हूं." हिरानी ने बताया, "संजय के ऐसा करने से लड़की उससे इमोशनली अटैच हो जाती थी. जबकि उसकी मां की कब्र कहीं और ही थी."

Advertisement
  • 4/8

ऐसा ही एक दूसरा किस्सा सुनाते हुए हिरानी ने बताया, "एक कहानी मुझे और याद है. गर्लफ्रेंड के साथ संजय का ब्रेकअप हुआ था. तब उन्होंने अपने दोस्त की नई गाड़ी ली. गर्लफ्रेंड के घर के बाहर जो गाड़ी खड़ी थी उसे हिट कर दिया. बाद में पता चला वो उनकी गर्लफ्रेंड के नए बॉयफ्रेंड की गाड़ी नहीं थी और दोनों की गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई."

  • 5/8

संजय के जीवन में बहुत सारे रंग हैं. रणबीर कपूर ने माना कि उन्हें भी पहले भरोसा नहीं था कि वो ये किरदार कर पाएंगे. रणबीर ने कहा, "स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हर सीन पर मैं राजू सर से पूछता था कि क्या ये सच में संजय दत्त के साथ हुआ है." संजय दत्त के जीवन के कई राज अभी लोगों को नहीं मालूम. निर्माताओं ने फिल्म में ऐसी तमाम बातों के होने की बातें कही हैं.

  • 6/8

रणबीर ने कहा, "मैं रोज शूट से पहले रात को संजय दत्त को फोन करता था और उनसे जानता था कि जब ये सब घटनाएं उनके साथ हुईं, उनके दिमाग में उस वक्त क्या चल रहा था." रणबीर के इस जवाब पर हिरानी ने बीच में कहा, "ये सीक्रेट था. मुझे अब समझ में आया ये (रणबीर) इस किरदार को इतना अच्छे से कैसे कर गया."

Advertisement
  • 7/8

रणबीर के किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फ‍िल्म के र‍िलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

  • 8/8

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement