सलमान खान की फिल्म दबंग 3 आज (20 दिसंबर) रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्पेशल स्क्रीनिंग में तमाम सितारों ने शिरकत की.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
फिल्म दबंग 3 के डायरेक्टर और फेमस डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा भी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी स्क्रीनिंग में नजर आईं. इस दौरान वो कूल लुक में दिखीं. ऑरेंज कलर का ब्लेजर उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला भी दबंग की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे.
सई मांजरेकर स्पेशल स्क्रीनिंग में एथनिक लुक में नजर आईं. ओपन हेयर और लॉन्ग ईयररिंग उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे.
एक्ट्रेस पूजा बत्रा भी स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं. इस दौरान वो ब्लैक कलर के वनपीस में दिखीं.
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी बेटी सोनाक्षी की फिल्म देखने के लिए पहुंचे.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लू कलर की ट्यूब ड्रेस में नजर आईं. हाई बूट और व्हाइट बैग उन पर जच रहा था.
एक्ट्रेस मौनी रॉय भी स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा. स्क्रीनिंग में दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आए.
सनी लियोनी भी दबंग 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं.
सुनील ग्रोवर दबंग स्टाइल में स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. उन्होंने सलमान खान का दबंग स्पेशल चश्मा पहना हुआ था.
एक्ट्रेस वरीना हुसैन रेड कलर की साड़ी पहन स्क्रीनिंग में पहुंचीं. फिल्म दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग में वरीना ने सलमान संग डांस भी किया है. बता दें कि वरीना ने फिल्म लव यात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.