टीवी एक्ट्रेस भाविनी पुरोहित की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है. उनके बॉयफ्रेंड धवल दवे (Dhaval Dhave) ने उन्हें प्रपोज कर दिया है. सोशल मीडिया पर भाविनी ने वीडियो शेयर कर खबर को कंफर्म किया.
धवल ने बड़े ही फिल्मी तरीके से भाविनी को प्रपोज किया. धवल ने सलमान खान
के गाने पर तनु लेके मैं जावांगा पर डांस भी किया. इसके बाद घुटनों पर बैठ
भाविनी को प्रपोज किया.
वीडियो की शुरुआत में धवल प्रपोजल की पूरी प्लानिंग के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. भाविनी ने इस प्रपोजल को ड्रीम प्रपोजल बताया है.
साथ ही उन्होंने लिखा- 'फाइनली ये हो गया. तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज हो. मैं हर दिन तुम्हारे प्यार में हूं. तुम मेरे लिए सबकुछ हो. तुम ही जिसकी जिसके लिए मैं सासें ले रही हूं. थैंक्यू.'
बता दें कि दोनों की रोका सेरेमनी हो चुकी है. और जल्द शादी करने वाले हैं. धवल ने सोशल मीडिया पर रोका की तस्वीरें शेयर की थी. शादी की डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
वर्क फ्रंट पर, भाविनी के मंगेतर धवल सोशल मीडिया ब्लॉगर हैं. इसके अलावा वे बिजनेस भी करते हैं.
वहीं
भाविनी ने साथ निभाना साथिया में देवोलीना भट्टाचार्जी की बहन का किरदार
निभाया था. सीरियल में नेगेटिव रोल प्ले किया था. इस सीरियल ने उन्हें
पहचान दिलाई और आज वे घर-घर में राधा के नाम से मशहूर हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम