ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में हुआ. उनका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक प्रणाली से हुआ. ऋषि के मौत से पूरा कपूर परिवार टूट गया है. ऋषि के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी पत्नी नीतू, बहन रीमा और रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट फूट-फूटकर रोते दिखीं.
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर पापा के जाने से टूट गए. अंतिम संस्कार के वक्त रणबीर सिर झुकाए खड़े नजर आए.
करीना कपूर खान, सैफ अली खान और रणधीर कपूर. सभी लोग काफी इमोशनल नजर आए.
ऋषि की बहन रीमा कपूर. पत्नी नीतू को संभालते हुए आलिया भट्ट. इस दुख की घड़ी में आलिया ने नीतू कपूर को सहारा दिया.
साथ ही आलिया भट्ट के हाथ में फोन भी दिखाई दिया. फोटो देखकर लग रहा है कि आलिया ने किसी को वीडियो कॉल किया.
एक्टर अभिषेक बच्चन भी काफी इमोशनल दिखे.
फोटोज- आजतक ब्यूरो