एक्टिंग में लक आजमाने के बाद रिया चक्रवर्ती अब एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मिलकर अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस हादसे से रिया के फिल्मी करियर को तगड़ा नुकसान पहुंचा. उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया. ऐसे में उन्होंने जिंदगी को नए तरीके से शुरू किया.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
रिया ने पॉडकास्ट और बिजनेस के जरिए नई शुरुआत करके अपनी बिखरी हुई जिंदगी को फिर से समेटा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिया का क्लोदिंग ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप' काफी अच्छा चल रहा है. उनकी कंपनी का नाम भी लाइफ के सेकंड चांस को दर्शाता है.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 1 साल के अंदर रिया के क्लोदिंग ब्रांड की वैल्यू 40 करोड़ रुपये हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बिखरे करियर को फिर से उड़ान देना रिया के लिए आसान नहीं था. मगर उन्होंने ये कर दिखाया है. आज वो 40 करोड़ की कंपनी की मालकिन बन चुकी हैं.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
रिया ने CNBC-TV18 संग बातचीत में कहा- जब मुझे अरेस्ट किया गया था, तब मेरी टी-शर्ट पर लिखा था- 'Roses are red, violets are blue, let’s smash the patriarchy, me and you'. जब मैं कुछ नहीं बोल पा रही थी, उस वक्त मेरी टी-शर्ट ने मेरे लिए बोला था. उस एक चीज ने मुझे कपड़ों के जरिए खुद को एक्सप्रेस करने का आइडिया दिया.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
रिया आगे बोलीं- जब हम उस मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. तो हम दोनों (रिया-शोविक) ने ही अपना करियर खो दिया था. मुझे काम के लिए कॉल्स आनी बंद हो गई थीं.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
'शोविक ने CAT में 96% स्कोर किए थे. वो बेहतरीन कॉलेज में जाने की तैयारी में थे. लेकिन उसी दौरान उन्हें जेल जाना पड़ा. जब तक वो जेल से बाहर आए तब तक पहला सेमेस्टर खत्म हो चुका था.'
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
बता दें कि रिया ने अगस्त 2024 में अपना क्लोदिंग ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप' ऑनलाइन लॉन्च किया था. फिर इस साल जून में उन्होंने मुंबई में पहला ऑफलाइन स्टोर खोला. उनका स्टोर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित है.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
रिया के क्लोदिंग ब्रांड में डेनिम जींस की कीमत 5,500 रुपये बताई जा रही है. टी-शर्ट की कीमत 2,290 रुपये रखी गई है. एंटी-एवरीथिंग क्लब वेस्ट की कीमत 1,790 रुपये और को-ऑर्ड सेट की कीमत 7,990 रुपये से रखी गई है.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)
वहीं, हाल ही में अपने पॉडकास्ट में हुमा कुरैशी संग बात करते हुए रिया ने कहा कि वो एक्टिंग नहीं कर रही हैं. ये उनके लिए खत्म हो चुका है. लेकिन अगर वो अपने प्रोडक्शन में उन्हें कुछ ऑफर करना चाहेंगी तो वो जरूर करेंगी.
(Photo: Instagram: @rhea_chakraborty)