इस साल बॉलीवुड में कई पुरानी फिल्मों का ताजा रीमेक देखने को मिलेगा. इनमें नए चेहरे के साथ जरा सा मॉर्डन कॉन्सेप्ट का तड़का लगाकर पहले भी रिलीज हो चुकी फिल्मों का रीमेक बनाया जाएगा. इसके अलावा कई फिल्में ऐसी हैं जो या तो सीक्वल है या फिर पिछली फिल्म का स्पिन-ऑफ.
कूली नंबर 1
सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर कूली नंबर 1, 1995 में आई कूली नंबर 1 का रीमेक है. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे.
बागी 3
बागी 3 तमिल फिल्म वेत्तई का रीमेक है. इसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर कमाल करने आ रही है. यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.
लाल सिंह चड्ढा
हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का रीमेक है लाल सिंह चड्ढा. इसमें करीना कपूर, आमिर खान और मोना सिंह नजर आएंगे. फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.
जर्सी
जर्सी तेलुगू मूवी जर्सी का रीमेक है. इसमें शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
हंगामा 2
हंगामा 2 भी 2003 में आई हंगामा का सीक्वल है. इसमें मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी हैं. फिल्म 15 अगस्त के आसपास रिलीज होगी.
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
यह फिल्म शुभ मंगल सावधान का स्पिन-ऑफ है. इसमें आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार के गे लव को दिखाया गया था. यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.
भूल भूलैया 2
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म भूल भूलैया का सीक्वल है. इससे पहले 2007 में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा भूल भूलैया में नजर आ चुके हैं.
सत्यमेव जयते 2
मिलाप जवेरी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2018 में
आई सत्यमेव जयते का सीक्वल है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम दिव्या खोसला
कुमार संग नजर आएंगे. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. महेश भट्ट निर्देशित
सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल है. इसमें आलिया भट्ट और आदित्य
रॉय कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा दोस्ताना 2 भी दोसताना का सीक्वल है.
इसमें कार्तिक आर्यन, जाह्न्वी कपूर, लक्ष्य और अभिषेक बनर्जी हैं.