Advertisement

मनोरंजन

महाभारत में आम जनता बनी थी सैनिक, बिना सैलरी 12 घंटे करते थे काम

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस के चलते और फिर देश में लॉकडाउन के बीच रामायण के साथ महाभारत की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. दूरदर्शन पर महाभारत के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. दर्शक उन्हें पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे में महाभारत और उसके निर्माण से जुड़ी कहानियां भी लोग जानना चाहते हैं.


  • 2/7

महाभारत को शुरू बीआर चोपड़ा ने किया था. उनके बेटे रवि चोपड़ा ने भी शो को डायरेक्ट किया था. इसके निर्माण में चोपड़ा परिवार ने खूब मेहनत की थी.

  • 3/7

महाभारत में भारी भरकम स्टार कास्ट के बावजूद सैनिकों के रोल के लिए लोगों की जरूरत होती थी. इन सैनिकों के रोल को आम लोगों ने अदा किया था.

Advertisement
  • 4/7


रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कुछ ही दिनों में शो इतना पॉपुलर हो गया था कि लोग फ्री में काम करने को तैयार थे. दर्शक जो एक्सट्रा के तौर पर आते थे पैसे नहीं लेते थे.

  • 5/7


उन्होंने बताया कि जब युद्ध के सीन शूट हो रहे थे तो हमें सैनिकों की जरूरत होती थी. पर हमें कभी भी फ्रंट रो छोड़कर लोगों को हायर करने की जरूत नहीं हुई.

  • 6/7


शूटिंग के दौरान स्थानीय लोग खुद आते थे और सैनिकों का किरदार निभाते थे. वॉर सीन राजस्थान के जयपुर के निकट फिल्माए गए थे.

Advertisement
  • 7/7


उन्होंने ये भी बताया कि उस वक्त सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक शूटिंग होती थी. पर स्थानीय लोगों को कभी भी इससे दिक्कत नहीं हुई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement