Advertisement

मनोरंजन

Ex हसबैंड से तलाक के बाद डिप्रेशन में थीं रश्मि, शादी में हुई मारपीट

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस रश्मि देसाई की जिंदगी संघर्ष भरी रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत उनकी बिग बॉस जर्नी ने दिया है. शो में मालूम पड़ा कैसे ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध में हसंते चेहरे के पीछे कड़वी कहानियां छिपी होती हैं. रश्मि की निजी जिंदगी हमेशा से ही रोलर-कोस्टर राइड की तरह रही है. जहां उन्हें बार-बार स्पीडब्रेकर मिले हैं.

  • 2/10

शादी, तलाक, मिसकैरिज के बाद जब डिप्रेशन से जूझ रहीं रश्मि की मुलाकात अरहान खान से हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस को कंधा दिया. लेकिन रश्मि के सामने जब अरहान का सच सामने आया, तो कैसे रश्मि ने मजबूती से खुद को संभाला ये दुनिया ने देखा.

  • 3/10

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने एक्स हसबैंड नंदिश संधु संग तलाक पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि नंदिश से उन्होंने अपने आप से ज्यादा प्यार किया था. उस शादी को बचाने के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की थी.

Advertisement
  • 4/10

रश्मि ने खुलासा किया कि नंदिश से तलाक के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थीं. उनके लिए इस सबसे बाहर आना काफी मुश्किल हो गया था. जिंदगी का वो फेज उनके लिए काफी पेचीदा था.

  • 5/10

बकौल रश्मि- मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरा नंदिश संग तलाक हो. लेकिन जब उस रिश्ते ने काम नहीं किया तो मैंने सोचा कि अलग होना ही बेहतर ऑप्शन है. आज हम अलग-अलग अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं.

  • 6/10

ऐसी भी खबरें थीं कि नंदिश ने रश्मि देसाई संग मारपीट की थी. इस पर रिएक्ट करते हुए रश्मि ने कहा- अभी सब अच्छा है, इसलिए मैं पुरानी बातों को नहीं बोलना चाहूंगी.

Advertisement
  • 7/10

बकौल रश्मि- लेकिन मैं ये जरूर कहूंगी कि अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो आपको स्टैंड लेना चाहिए. अगर आपने उस चीज को वहीं नहीं रोका तो ये बार-बार होगा.

  • 8/10

''अपनी इज्जत करो, खुद पर विश्वास करो. मुझे ये बाद में समझ आया. मुझे अपने आसपास के लोगों को खोने का डर था. उस घटना (फिजीकल अब्यूज) के 6 साल बाद मैंने तलाक लिया था.''

  • 9/10

रश्मि ने कहा- नंदिश से तलाक के बाद लोगों ने मुझे जज किया था. लोग मुझ पर सवाल उठाते हुए कहते थे कि इसी ने ही कुछ किया होगा. इसी में कुछ दिक्कत होगी.

Advertisement
  • 10/10

बता दें, रश्मि-नंदिश ने 2012 में शादी की थी. उनकी शादी के 1 साल बाद ही खटपट की खबरें आने लगी थीं. फिर शादी के 4 साल बाद उन्होंने तलाक फाइल किया था. दोनों की मुलाकात सीरियल उतरन के सेट पर हुई थी.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement