Advertisement

मनोरंजन

TRP के मामले में गेम ऑफ थ्रोन्स से भी आगे रामायण, रचा इतिहास

aajtak.in
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/7

रामानंद सागर की रामायण 1988 में आई थी. आज से तीन दशक पहले उस शो को इतना प्यार मिला जितना किसी दूसरे को मिलता नहीं दिखा. बीते सालों में कई शो आए लेकिन ऐसा कमाल कोई करता नहीं दिखाई दिया. लेकिन अब अपना ही रिकॉर्ड खुद तोड़ने के लिए फिर आ गई है रामानंद सागर की रामायण.

  • 2/7

रामायण ने हाल ही में टीआरपी के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. शो को लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा देखा गया है. शो को 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था जो पूरी दुनिया में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा व्यूज हैं.

  • 3/7

लेकिन ये खबर तो सभी को पता है, अब जो पता चला है वो और ज्यादा हैरान करता है और गर्व करने का मौका देता है. रामायण ने हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां, खबरों के मुताबिक टीआरपी के मामले में रामायण गेम ऑफ थ्रोन्स से भी आगे निकल गया है.

Advertisement
  • 4/7

ऐसा बताया गया है कि गेम ऑफ थ्रोन्स के फिनाले एपिसोड को जितनी व्यूअरशिप मिली थी उसे ध्वस्त कर दिया गया है.  जो रिकॉर्ड लंबे समय तक नहीं टूटा था उसे रामानंद सागर की रामायण ने तोड़ दिया है. शो ने हर बड़े शो को धूल चटा दी है.

  • 5/7

वैसे रामायण को पहले सिर्फ समाज का एक ही तबका देखा करता था. लेकिन इस लॉकडाउन ने वो कर दिखाया है जो शायद वैसे नहीं देखने को मिलता. पहली बार देश का नौजवान भी रामायण का लुत्फ उठा रहा है. सोशल मीडिया पर सबसे ज्याद ट्वीट भी यही तबका कर रहा है.

  • 6/7

रामायण में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, दारा सिंह जैसे सभी कलाकारों की काम की जमकर तारीफ हो रही है. आलम ये है कि अरुण गोविल ने एक बार बस ये बोला था कि उन्हें कभी भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला. इस बात को लोगों ने इतनी गंभीरता से लिया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में मुहिम शुरू कर दी थी.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि दर्शकों की अपील पर ही लॉकडाउन में रामायण का दूरदर्शन पर फिर प्रसारण शुरू किया गया था. रामायण के अलावा महाभारत, शक्तिमान, देख भाई देख जैसे पुराने शोज भी फिर दिखाए जा रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement