राम का किरदार निभा कर फेमस हुए अरुण गोविल ने विक्रम और बेताल में राजा विक्रमादित्य का रोल अदा किया था. जो अपनी पीठ पर बेताल को लाद कर चलता था.
दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का रोल प्ले किया था. वहीं विक्रम और बेताल में वो Virvar के किरदार में दिखे थे.
अरविंद त्रिवेदी रामायण में रावण के किरदार में थे. वो विक्रम और बेताल में एक ही एपिसोड में नजर आए थे.
विजय अरोड़ा रामायण में मेघनाद के किरदार में थे. वहीं उन्होंने विक्रम और बेताल में कई अलग-अलग रोल प्ले किए थे. वो 15 एपिसोड में नजर आए थे.
सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाया था. विक्रम और बेताल में 7 एपिसोड में नजर आए थे. उन्होंने भी शो में कई अलग-अलग किरदार निभाए थे.