Advertisement

मनोरंजन

एक जैसी थी रामायण-विक्रम बेताल की स्टार कास्ट, दोनों शो में थे ये सितारे

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 1/6

रामानंद सागर की  रामायण की सफलता तो किसी से छुपी नहीं है. वहीं उनके शो विक्रम और बेताल ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. रामानंद सागर ने विक्रम और बेताल को प्रोड्यूस किया था. दोनों ही शोज को फैंस का काफी प्यार मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने रामायण और विक्रम और बेताल दोनों ही शोज में काम किया था.

दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता का रोल प्ले किया था और विक्रम और बेताल में वो कई एपिसोड्स में कई कैरेक्टर्स में दिखीं.

  • 2/6

राम का किरदार निभा कर फेमस हुए अरुण गोविल ने विक्रम और बेताल में राजा विक्रमादित्य का रोल अदा किया था. जो अपनी पीठ पर बेताल को लाद कर चलता था.

  • 3/6

दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का रोल प्ले किया था. वहीं विक्रम और बेताल में वो Virvar के किरदार में दिखे थे.

Advertisement
  • 4/6

अरविंद त्रिवेदी रामायण में रावण के किरदार में थे. वो विक्रम और बेताल में एक ही एपिसोड में नजर आए थे.

  • 5/6

विजय अरोड़ा रामायण में मेघनाद के किरदार में थे. वहीं उन्होंने विक्रम और बेताल में कई अलग-अलग रोल प्ले किए थे. वो 15 एपिसोड में नजर आए थे.

  • 6/6

सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाया था. विक्रम और बेताल में 7 एपिसोड में नजर आए थे. उन्होंने भी शो में कई अलग-अलग किरदार निभाए थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement