Advertisement

मनोरंजन

24 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने जीता था नेशनल अवॉर्ड

ऋचा मिश्रा
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • 1/7

सिंगर-एक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव को 14 साल बाद अपने पति वरुण के साथ 'शब्द लीला' नाटक में काम करेंगी. 14 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मीं राजेश्वरी ट्रेंड सिंगर और एक्टर होने के साथ एथलीट भी हैं.

  • 2/7

राजेश्वरी को 1997 में फिल्म सरदारी बेगम में निभाए रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. नेशनल अवॉर्ड के बारे में राजेश्वरी ने बताया कि जब मेरा नाम नेशनल अवॉर्ड के लिए आया तो मैं हैरान थी और मेरा रिएक्शन था कि ये किसलिए मिल रहा है?

  • 3/7

राजेश्वरी ने बताया कि असल में मेरा रोल ज्यादा बड़ा नहीं था और उसे नोटिस भी नहीं किया गया था. लेकिन मेरे किरदार में जान श्याम बेनेगल जी ने फूंकी थी. जब मुझे बधाईंयां मिलने लगी, तब एहसास हुआ कि मेरा किरदार कितना बेहतरीन था.

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद वे श्याम बेनेगल की सूरज का सतवान घोड़ा, मम्मो, समर, हरी-भरी, वेलकम टू सज्जनपुर, इस्क जैसी फिल्मों में नजर आईं.

  • 5/7

हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया. राजेश्वरी ने 1991 में मराठी फिल्म आयात्या घरत घरोबा से फिल्म डेब्यू किया.

  • 6/7

राजेश्वरी ने फेमस म्यूजिकल शो अंताक्षरी को अन्नू कपूर के साथ होस्ट किया.

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने 2004 में टीवी एक्टर वरूण बडोला से शादी कर ली. दोनों ने साथ में डांस रिएलिटी शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया था. राजेश्वरी का पंजाबी गाना हुल्ले हुलारे भी सुपरहिट साब‍ित हुआ. उन्होंने टीवी के हिट शो बालिका वधु में काम किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement