साल 2015 की बात है. अनुराग कश्यप ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. मगर ये फिल्म सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट के लिए थी. यानी इसे पहले सिर्फ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाना था. इस फिल्म के लिए अनुराग को चाहिए थी कि एक बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस. वजह थी फिल्म में फिल्माया जाने वाला एक न्यूड सीन.
इस सीन में एक्ट्रेस को अपने कपड़े उतारकर शरीर के निचले हिस्से को दिखाना था. इस रोल के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं हो रही थी. ऐसा भी वक्त आया, जब अनुराग को लगा था कि वो ये फिल्म बना ही नहीं पाएंगे. कई हीरोइंस के इनकार के बाद इस रोल को एक्सेप्ट किया बॉलीवुड की बोल्ड बाला राधिका आप्टे ने.
फिल्म का काम शुरू हुआ. पूरी एहतियात के साथ इस सीन को शूट किया गया. फिल्म तैयार हो गई. न्यूयॉर्क भेज दी गई. लेकिन एक महीने बाद देखने में आया कि फिल्म का वह सीन इंटरनेट पर लीक हो गया है.
जब अनुराग कश्यप को इस बारे में मालूम हुआ तो न सिर्फ उन्हें गुस्सा आया बल्कि इससे राधिका को हुई परेशानी के लिए उन्होंने खुद को ही जिम्मेदार ठहराया.
इस वीडियो के लीक होने के बाद एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा था, ' मैंने 20 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. इसमें एक बोल्ड सीन था. हमने बहुत एहतियात के साथ ये सीन शूट किया था. पूरा ध्यान रखा गया था कि ये कहीं से भी अश्लील न लगे. यहां तक कि पोस्ट प्रोडक्शन में भेजने के लिए भी इस सीन को ब्लर करके या ब्लैंक करके भेजा था. मगर जब बिना कॉन्टेक्स्ट के सिर्फ ये वीडियो लीक हुआ, तो ये मेरे लिए काफी हैरानी और परेशानी का विषय था.'
बताया जाता है कि जैसे ही अनुराग को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने यहां तक कहा था कि वो अब आगे जो भी करेंगे, लेकिन उनकी बाकी की जिंदगी का एक अहम मकसद उस शख्स को ढूंढना भी रहेगा, जिसने ये वीडियो लीक किया.
इस पूरे मामले में अनुराग ने राधिका की बहादुरी की भी काफी तारीफ की
थी. अनुराग ने कहा था कि राधिका आज के समय की बेहद बहादुर अभिनेत्री हैं.
लेकिन इस तरह की घटनाएं, लोगों को अपने काम के साथ न्याय करने से रोकती
हैं.
अनुराग का कहना था कि वीडियो लीक की एक घटना के कारण आने वाले समय में हो सकता है कि दूसरी एक्ट्रेस इस तरह के रोल करने से और भी ज्यादा बचेंगी.
हालांकि राधिका को बहादुर यूं ही नहीं कहा जाता है. साल 2016
में उनकी फिल्म पाच् र्ड में उनका एक न्यूड सीन लीक हो गया था. मगर इस पर
राधिका ने कहा था कि उन्हें अब इस तरह की घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता.
जहां तक इस तरह के बोल्ड रोल्स की बात है, तो राधिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे साथ अक्सर ऐसा हुआ है कि मैंने ऐसे रोल एक्सेप्ट किए, जो कई हीरोइन रिजेक्ट कर चुकी थीं. और जब उन रोल्स के साथ फिल्म रिलीज हुईं, तब लोगों ने कहा कि मैं बहुत लकी हूं, कि मुझे ये रोल मिले.