Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद सास-ससुर से प्रियंका चोपड़ा को मिला ये तोहफा

ऋचा मिश्रा
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/7

प्रियंका चोपड़ा और न‍िक जोनस ने जोधपुर में शाही शादी कर ली. इस शादी में दुनियाभर के गिने चुने मेहमानों को बुलाया गया था. शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई. शादी के बाद प्र‍ियंका को उनके सास-ससुर, डेन‍िस जोनस और मामा जोनस ने खास भी तोहफा द‍िया.

  • 2/7

प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जोनस पर‍िवार में प्र‍ियंका के बहू बनकर आने पर न‍िक जोनस के पिता डेन‍िस जोनस ने गिफ्ट में खास इयर‍िंग दी. ये डायमंड की हैं, इनकी कीमत 79,500 डॉलर बताई जा रही है. जो इंड‍ियन करेंसी में करीब 55.46 लाख रुपये है.

  • 3/7

इस खास इयर‍िंग में तकरीबन 170 स्टोन हैं. इयर‍िंग के ड‍िजाइन को स्नोफ्लेक कहा जाता है. जिसे गोल्ड और डायमंड में बनाया गया है.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि प्र‍ियंका-न‍िक जोनस ने 1 द‍िसंबर को क्रिश्चियन रीत‍ि से शादी की. इसके बाद दोनों ने 2 द‍िसंबर को ह‍िंदू र‍िवाज से देसी अंदाज में शादी की.

  • 5/7

शादी के जश्न में अंबानी पर‍िवार भी शामिल हुआ. कुछ हॉलीवुड स्टार भी मेहमान के तौर पर शामिल हुए. शादी की रस्मों की कई तस्वीरें प्र‍ियंका ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की हैं.

  • 6/7

बताते चलें कि प्रियंका - निक की शादी में हॉलीवुड स्टार और गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर भी शामिल रही. सोफी निक के बड़े भाई की मंगेतर हैं. सोफी के मेहंदी रस्म में पहने गए ग्रीन लहंगे की सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा है.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement