ग्लोबल स्टार और 'क्वांटिको' की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा विदेश जाकर भी अपने त्योहारों को नहीं भूली हैं. विदेश में रहकर भी वह सभी त्योहारों को सलिब्रेट करती हैं. इस बार प्रियंका ने अमेरिका के लोकप्रिय टॉक शो 'द टुनाइट शो' में जिमी फैलन के साथ जमकर होली खेली.
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में शूट हुए एपिसोड में शामिल हुईं थीं. होली पर प्रियंका ने जिमी फैलन को भी अच्छी तरह रंग दिया.
प्रियंका, जिमी फैलन के शो पर तीसरी बार दिखाई दी हैं . यह होली का खेल क्ले की गेम से शुरू हुआ था, जिसे बाद में दोनों ने एक-दूसरे को रंगने के लिए इस्तेमाल किया.
प्रियंका ने होली की सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों को देखकर यह साफ लगता है कि शो पर जमकर मस्ती हुई है.
शो पर दोनों ने एक-दूसरे को खूब रंग लगाया. जिमी ने भी होली की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ब्लू ड्रेस, हाई हील्स और शेड्स में प्रियंका हमेशा की तरह हॉट लग रही थीं.
शो के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के अपने घर पर होली पार्टी रखी थी. जिसमें उनकी फैमिली और उनकी टीम के लोग शामिल हुए थे.
कुछ समय पहले प्रियंका, मैरी क्लेयर के साथ अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में आईं थीं.