प्रियंका चोपड़ा जोनस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा एक बार फिर अपनी सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ एक तस्वीर को लेकर उनके इंगेजमेंट की खबर सुर्खियों में बनी हुई है. इस तस्वीर में नीलम अंगूठी पहनी नजर आ रही हैं. फोटो में नीलम की अंगूठी को देख लोग सिद्धार्थ संग उनके इंगेजमेंट का अनुमान लगा रहे हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर की गई इस फोटो में नीलम और सिद्धार्थ एक साथ किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा सिद्धार्थ की मां मधु चोपड़ा भी इवेंट में नजर आ रही हैं.
हालांकि नीलम ने सफाई देते हुए कहा कि अंगूठी उनके दाहिने हाथ में हैं.
उनकी सगाई नहीं हुई है. पर उनकी इस सफाई के बावजूद लोग यह मानने को तैयार
नहीं हैं.
लोग फोटो पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ चोपड़ा का मजाक उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- इसकी कितनी मंगेतर है. वहीं एक यूजर ने लिखा- लोग डेट पर
जाते हैं ये इंगेजमेंट पर जाता है.
दरअसल, पिछले साल गणपति पूजा के दौरान सिद्धार्थ और नीलम को मुकेश
अंबानी के घर पर स्पॉट किया गया था. दोनों एक साथ नजर आए थे. तब से दोनों
के अफेयर की खबर है. दोनों ने पूजा में अपने कपड़े भी मैचिंग रखे थे. इसके
बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें जोरों पर है.
बता दें सिद्धार्थ की पहली सगाई अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड कनिका माथुर
संग अक्टूबर 2014 में हुई थी. 2015 में उनकी शादी तय हुई थी, लेकिन सगाई
के एक महीने बाद दिसंबर में ही सिद्धार्थ ने अपनी सगाई तोड़ दी थी. इसके
पांच साल बाद अप्रैल 2019 में सिद्धार्थ की सगाई इशिता कुमार से हुई.
लेकिन शादी से कुछ समय पहले सिद्धार्थ और इशिता की सगाई भी टूट गई. इशिता
संग सगाई के वक्त प्रियंका और उनके पति निक जोनस भारत आए थे. इंगेजमेंट
सेरेमनी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. चर्चा थी कि इशिता की सर्जरी के
बाद दोनों ने शादी तोड़ दी थी.
हालांकि इंगेजमेंट के टूटने की असली वजह का किसी ने भी खुलासा नहीं किया.
अब नीलम संग सिद्धार्थ की ये इंगेजमेंट की खबर कितनी सच है इसपर किसी ने भी
कुछ नहीं कहा है. तस्वीर उनके इंगेजमेंट की ओर इशारा कर रही है.