बिग बॉस से बाहर आने के बाद विकास गुप्ता ने खुलासा किया था कि वह प्रियांक शर्मा को एक वेब सीरीज में कास्ट करेंगे. जिसे एकता कपूर के ऑनलाइन चैनल ALT बालाजी पर दिखाया जाएगा. अब इस वेब सीरीज में प्रियांक के अपोजिट कास्ट की जाने वाली हीरोइन का नाम सामने आया है. चर्चा है कि प्रियांक एशिया की sexiest वूमेन में से एक हर्शिता गौर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, आगामी वेब सीरीज में प्रियांक टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस हर्षिता गौर के साथ काम करेंगे.
एक इंटरव्यू के दौरान विकास गुप्ता भी हर्षिता के नाम का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि प्रियांक के अपोजिट हर्षिता को लेने की सोच रहे हैं. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. अगर सब कुछ सही रहा तो यकीनन ही वे इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगी.
बता दें, हर्षिता का नाम इस साल एशिया के ईस्टर्न आई 50 की Sexiest वूमन की लिस्ट में शुमार था.
हर्षिता पिछली बार चैनल V के शो साड्डा हक में नजर आई थीं.
सोशल मीडिया पर हर्षिता काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
युवाओं को आकर्षित करने वाली इस सीरीज को विकास गुप्ता बनाएंगे. उनका मानना है कि यह वेब सीरीज हर लिहाज से बड़े स्तर पर बनाई जा रही है.
बिग बॉस के बाद वेब सीरीज में एक बार फिर प्रियांक और विकास साथ में काम करेंगे.
प्रियांक का यह पहला ड्रामा शो होगा. इससे पहले उन्होंने रियलिटी शोज में ही काम किया है. वह रोडीज, बिग बॉस और स्पिलिट्सविला का हिस्सा रह चुके हैं.