बीस साल पहले साल 2000 में मोहब्बतें फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अब काफी बदल चुकी हैं. दस साल पहले उनके चेहरे पर जो मासूमियत नजर आती थी अब वो गायब हो चुकी है. उनकी प्रेजेंट फोटो को देख 20 साल पहले उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगाना मुश्किल है. देखें अब ऐसी नजर आती हैं प्रीति झंगियानी.
प्रीति झंगियानी ने मोहब्बतें से अपनी बॉलीवुड डेब्यू की थी. इस फिल्म में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था.
इसके बाद प्रीति आवारा, पागल, दीवाना, वाह तेरा क्या कहना, अनर्थ, बाज, एलओसी कारगिल, आन: मेन ऐट वर्क,, सौदा, चाहत, चांद के पार चलो, काश तुम होते आदि बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.
प्रीति ने हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली, राजस्थानी, मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं.
उन्हें आखिरी बार 2017 में तावडो द सनलाइट में देखा गया था. यह एक राजस्थानी फिल्म है. इसमें प्रीति ने पालकी का रोल निभाया था.
वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो सात सात पहले 2013 में आई काश तुम होते प्रीति की आखिरी हिंदी फिल्म थी.
प्रीति झंगियानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मार्च 2008 में एक्टर-मॉडल परवीन डबास से शादी की थी. 2011 में उनके पहले बेटे जयवीर का जन्म हुआ. इसके बाद 2016 में उनके दूसरे बेटे देव का जन्म हुआ.