Advertisement

मनोरंजन

कोरोना के खौफ की नई तस्वीर, मास्क पहने दिखे प्रभास

आशीष पांडेय
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/7

दुनिया भर से कोरोना वायरस के अब तक हजारों केस सामने आ चुके हैं. सैकड़ों लोगों की जान ले चुका ये वायरस अब भारत में भी आ गया है. देश भर में लोग इस वायरस के चलते दहशत में हैं और इससे बचने के लिए हर संभव सावधानी बरतने की कोशिश कर रहे हैं. सिनेमा जगत भी इससे अछूता नहीं है. प्रभास की ताजा तस्वीरों में वह एयरपोर्ट पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

  • 2/7

प्रभास तस्वीरों में सफेद रंग का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी और कैप पहनी हुई है. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

  • 3/7

बता दें कि प्रभास की ये तस्वीरें हैदराबाद एयरपोर्ट पर क्लिक की गई हैं और वह यूरोप जा रहे थे. वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए वहां जा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

प्रभास से पहले और भी कई दिग्गज कलाकार एयरपोर्ट पर मास्क लगाए नजर आ चुके हैं. हाल ही में राखी सावंत ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह इस साल होली नहीं खेलेंगी.

  • 5/7

राखी ने बाकी लोगों से भी इस साल होली नहीं खेलने की अपील की है. बात करें प्रभास की तो वह पिछली बार फिल्म साहो में काम करते नजर आए थे.

  • 6/7

हालांकि साहो ने बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखाया जिसकी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी. भारी भरकम बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

Advertisement
  • 7/7

साहो से पहले प्रभास फिल्म बाहुबली में नजर आ चुके हैं. बाहुबली 1 और बाहुबली 2 में प्रभास के काम की काफी तारीफ हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थीं.

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement