बॉलीवुड सेलेब्स के किड्स के बारे में तो हम सब अक्सर पढ़ते-सुनते रहते हैं लेकिन आज हम आपको मिलवा रहे हैं टीवी सेलेब्स के क्यूट किड्स से जिन्हें देखकर आपको भी उनपर प्यार आएगा.
पहले बात करते हैं करनवीर वोहरा और टीजे सिद्धू की ट्विन्स बेबी गर्ल्स की, जिनकी हालिया फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
नागिन फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी का बेटा भी टीवी सेलेब्स की किड लिस्ट में शामिल है. अर्जुन अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
कुमकुम भाग्य के रॉकस्टार अभि यानि एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और उनकी एक्ट्रेस वाइफ कांची कौल के दोनों बेटे भी काफी क्यूट हैं.
श्वेता तिवारी का बेटा रेयांश भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा.
श्वेता साल्वे की बेबी गर्ल भी इस लिस्ट का हिस्सा बनी है. श्वेता अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बरखा बिष्ट और एक्टर इंदरनील सेन की बेटी यूं तो बड़ी हो गई है लेकिन अभी उसकी क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं.
एक्ट्रेस शरद केलकर और कीर्ति की बेटी भी काफी क्यूट और प्यारी है.
एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा दो बेटों की मां हैं और हाल ही में उन्होंने अपने नन्हें राजकुमार और पति के साथ ये फोटो शेयर की.
एक्ट्रेस जूही परमार की बेटी भी इस क्यूट लिस्ट का हिस्सा है.