Advertisement

मनोरंजन

जरूर देखें Independence Day के दिन ये टीवी शो...

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • 1/6

भारतीय स्वतंत्रता दिवस हमेशा से ही एक ऐसा मौका रहा है जिसे भुनाने की कोशिश बॉलीवुड में तमाम फिल्मों के जरिए की गई है. कई एक्सपेरिमेंट ऑडियंस को पसंद आए तो कई बेकार गए. लेकिन 'इंडिपेंडेंस डे' के जज्बे को छोटे परदे यानी टीवी जगत में भी समय समय पर तवज्जो मिली है. सास बहू और लव स्टोरीज से अलग हटकट टीवी की दुनिया में भी ऐसे कुछ देशभक्ति पर आधारित प्रोग्राम या सीरियल रहे हैं जिन्हें जनता ने काफी सराहा है. पेश है एक झलक...

  • 2/6

24 :  अनिल कपूर और साक्षी तंवर स्टारर शो '24' इस समय ब्रॉडकास्ट होने वाला एक परफेक्ट शो है जब सारा देश तिरंगे को सलामी दे रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर जब देश की जनता के मन में देश के लिए प्यार और जूनून बरकरार रखने के तमाम तरीके अपनाए जाते हैं, ऐसे में अनिल कपूर को एक सच्चा देशभक्त दिखाते हुए आतंकियों से देश को बचाने की उसकी कोशिश को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. सीरियल में दिखाया है कि कैसे भारत के प्रधानमंत्री को बचाने के लिए अनिल कपूर अपने परिवार तक की परवाह नहीं करते.

  • 3/6

पुकार: रणविजय सिंह स्टारर इस शो ने ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे. मेजर राजवीर शेरगिल की भूमिका निभाते हुए रणविजय को इस शो में देश के लिए समय समय पर कई बलिदान देते हुए दिखाया गया. लाइफ ओके चैनल पर साल 2014 में यह शो प्रसारित हुआ था जिसे डायरेक्ट किया था देवेन भोजानी ने. इस सीरीज के कुल 24 एपिसोड्स थे.

Advertisement
  • 4/6

फौजी: यह एक ऐसा शो था जिसने शाहरुख खान को एक्टिंग की दुनिया में न सिर्फ एक एक नयी पहचान दिलाई बल्कि रातों रात उन्हें एक सुपरस्टार भी बना दिया. 'फौजी' एक मेगा सक्सेस शो था जो 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ करता था. शो में शाहरुख ने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई थी.

  • 5/6

हिंदुस्तानी: देशभक्ति पर आधारित इस शो को लिखा और डायरेक्ट किया था एक्टर पुनीत इस्सर ने. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया. शो की कहानी एक ऐसे पुलिस कमिश्नर पर आधारित थी जो रिटायर होने के बाद भी अपनी ड्यूटीज और रेस्पोन्सिबिलिटीज निभाता है.

  • 6/6

संविधान: श्याम बेनेगल का डायरेक्ट किया यह शो साल 2014 में राज्य सभा टीवी पर प्रसारित हुआ. जैसा कि नाम से जाहिर है, यह शो भारत के संविधान के निर्माण पर आधारित था. लेकिन इसमें महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर तक हर महान हस्ती के किरदार को बड़ी खूबसूरती के साथ पिरोया गया था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement