Advertisement

मनोरंजन

ऑस्कर के रेड कार्पेट पर हापुड़ की स्नेहा का जलवा, जीता अवॉर्ड

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/7

ऑस्कर 2019 का आयोजन लॉस एंज‍िल्स में 25 फरवरी को हुआ. समारोह में जहां हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचे. वहीं उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़की स्नेहा भी ऑस्कर की रेड कार्पेट पर पहुंची. स्नेहा का ऑस्कर से खास कनेक्शन है. इसकी वजह है उनकी डॉक्युमेंट्री 'पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस'. इस फिल्म को बनाने वाले व‍िदेशी हैं. लेकिन फिल्म का सब्जेक्ट और कलाकार भारतीय.

फिल्म की कहानी पीरियड्स को लेकर भारतीय समाज में बने टैबू को दर्शाती है. इस फिल्म को ऑस्कर में  बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में शाम‍िल किया गया था. फिल्म ने नॉमिनेशन पाने के बाद ऑस्कर भी अपने नाम किया. इसी डॉक्यूमेंट्री में अहम रोल अदा करने वाली स्नेहा हापुड़ से अमेर‍िका पहुंची थीं.

  • 2/7

स्नेहा का रेड कार्पेट लुक उनकी असल ज‍िंदगी से ब‍िल्कुल अलग था. उन्हें लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना मुश्क‍िल है. गांव के परिवेश में पली बढ़ी स्नेहा ऑस्कर सेरेमनी में क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहने नजर आईं.

  • 3/7

स्नेहा पेशे से एक्ट्रेस नहीं हैं. उनकी ज‍िंदगी भी हापुड़ में रहने वाली आम लड़क‍ियों की तरह ही है. लेकिन स्नेहा को फिल्म कैसे मिली यह एक द‍िलचस्प किस्सा है. स्नेहा ने बताया, ज‍िस संस्था के बारे में डॉक्यूमेंट्री में द‍िखाया गया है, वहां मैं काम करती हूं. काम करने के पीछे वजह अपनी कोच‍िंग की फीस भरना है.

Advertisement
  • 4/7

डॉक्यूमेंट्री में स्नेहा की र‍ियल लाइफ को द‍िखाया गया है. वो पुल‍िस में भर्ती होना चाहती हैं, इसके लिए र‍िटेन एग्जाम न‍िकालना जरूरी है. इसी तैयारी के लिए स्नेहा कोच‍िंग ज्वाइन करना चाहती हैं.

  • 5/7

स्नेहा ने बताया, जब मैं सेनेटरी बनाने वाली संस्था के साथ जुड़ी तो वहीं फिल्म के बारे में पता चला. उन लोगों ने काम करने को कहा, पहले तो शर्म आई, फिर सोचा शर्म करूंगी तो आगे कैसे बढ़ना होगा. बस यहीं से मैं डॉक्यमेंट्री का ह‍िस्सा बनी.

  • 6/7

डॉक्यमेंट्री  में स्नेहा के साथ गांव की कई लड़कियां द‍िखाई गई हैं. डॉक्यमेंट्री का ऑस्कर में चुनाव होने पर स्नेहा ने बताया था, कभी नहीं सोचा था अमेर‍िका जाना होगा. मैं तो कभी हापुड़ से द‍िल्ली तक नहीं गई. स्नेहा के सपनों ने उड़ान भरी और वो डॉक्यमेंट्री की को प्रोड्यूसर के साथ लॉस एंज‍िल्स पहुंची. स्नेहा की कई तस्वीरें डॉक्यमेंट्री की टीम के साथ सामने आईं.

Advertisement
  • 7/7

डॉक्यमेंट्री को मिले ऑस्कर के बाद स्नेहा के गांव में गांव में मिठाइयां बांटी गई है.


फिल्म 'पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस' Rayka Zehtabchi ने डायरेक्ट किया है. 25 मिनट की डॉक्यमेंट्री ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद से भारत में सेलिब्रेशन का माहौल है. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को प्र‍ियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार ने सोशल मीड‍िया पर ट्वीट करके बधाई दी है.

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement