Advertisement

मनोरंजन

PHOTO: बेटे संग एमी जैक्सन का फर्स्ट डे आउट, यूं दिखा न्यूबॉर्न बेबी

aajtak.in
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम Andreas रखा है.  अब एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ डे आउट पर निकली हैं.

  • 2/10

एमी ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वो अपने बेटे संग फर्स्ट डेआउट पर हैं. डे आउट पर एमी बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 3/10

एमी डे आउट के लिए व्हाइट कलर को चुना. वहीं उनके बेटे भी व्हाइट कलर की ड्रेस में थे. सोशल मीडिया पर एमी की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement
  • 4/10

बता दें कि एमी मां बनने के बाद काफी खुश हैं. एमी ने सोशल मीडिया पर मां बनने की खुशी शेयर की थी. एक्ट्रेस ने बेबी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर की थी. फोटो में एमी के बॉयफ्रेंड George Panayiotou माथे पर किस कर रहे थे.  

  • 5/10

बीते दिनों एमी जैक्सन ने बेबी शॉवर सेरेमनी और जेंडर रिवील पार्टी रखी थी. जेंडर रिवील पार्टी में ही एमी ने ये खुलासा किया था कि उन्हें बेटा होने वाला है.

  • 6/10

एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
  • 7/10

वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2018 में एमी जैक्सन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 में नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में थे. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने जबरदस्त बिजनेस किया था.

  • 8/10

हिंदी फिल्मों की बात करें तो वे साल 2016 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली में नजर आई थीं.

  • 9/10

एमी सिंह इज बिलिंग, एक दीवाना था, आई जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/10

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement