सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रिलैक्स के मूड़ में हैं. इंडियन आइडल में आदित्य नारायण संग शादी के ड्रामे के बाद अब वो वेकेशन पर निकल गई हैं.
इसके अलावा नेहा नेहा व्हाइट कुर्ते पायजामा पहने भी नजर आईं. तस्वीरों में नेहा काफी खुश नजर आईं. उन्होंने थैरेपी सेशन भी लिया.
अब वेकेशन पर नेहा अकेले गई हैं या फिर कोई और उनके साथ है इसे लेकर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है. खैर, जो भी नेहा वेकेशन को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं.
बता दें कि बीते दिनों नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल में आदित्य नारायण संग फेक शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. शो में दोनों की शादी को लेकर काफी ड्रामा क्रिएट किया गया था.
यहां तक की उदित नारायण भी शो पर आए थे. दोनों की सगाई भी कराई गई थी. ये सब टीआरपी के लिए किया गया था.
अब नेहा का नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. गाना 18 मार्च को लॉन्च होगा. इस गाने में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम