सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इंडियन आइडल सीजन 2 से बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा आज बॉलीवुड में जानी-मानी प्लेबैक सिंगर हैं. उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था. नेहा ने कई दफा अपने पुराने दिनों को याद किया है. अब नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपने पुराने घर की तस्वीर साझा की है.
उन्होंने अपने पुराने एक कमरे के घर और वर्तमान बंगले की फोटो शेयर की है. ऋषिकेश में नेहा का बचपन इसी एक कमरे वाले घर में बीता है. आज सालों बाद नेहा अपने खुद के आलीशान बंगले में रहती हैं.
नेहा ने कैप्शन में लिखा- 'ये वो बंगला है जो अभी हमारा है. और दूसरा घर जहां मैं पैदा हुई थी. उस घर में हम कक्कड़ फैमिली एक ही कमरे में रहा करते थे. वहां मेरी मां ने एक टेबल रखा था जो कि हमारा किचन था. वो घर भी हमारा अपना नहीं था. उसके लिए हम रेंट दिया करते थे.'
'और आज जब भी मैं इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा इमोशनल हो जाती हूं. मेरे परिवार को शुक्रिया. '
उनके दोनों घरों को देखकर नेहा की उपलब्धि का आप अंदाजा लगा सकते हैं. नेहा के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी उनके अचीवमेंट की दाद दी है.
आदित्य नारायण ने लिखा- दृढ़ निश्चय और मेहनत से क्या कुछ नहीं पाया जा सकता, उसका जीता जागता उदाहरण हो तुम. रुबीना दिलाइक ने भी नेहा की तारीफ की है.