Advertisement

मनोरंजन

फर्जी शादियों से TRP बटोर रहे टीवी चैनल्स, पुराना है फॉर्मूला

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 1/6

रियलिटी टीवी शो मुझसे शादी करोगे पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है. इस शो में बिग बॉस सीजन 13 की दिग्गज कंटेस्टेंट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी चुनने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी रियलिटी टीवी शो में किसी सेलेब्रिटी के लिए लड़का या लड़की ढूंढी जा रही है. इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है. हालांकि ये फॉर्मूला टीवी पर कुछ खास सक्सेसफुल नहीं रहा है.

  • 2/6

पारस और शहनाज बिग बॉस सीजन 13 में काफी अच्छा खेले थे और ये दोनों ही ग्रांड फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रहे थे. दोनों अब टीवी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. शहनाज के पिता इस शो के खिलाफ थे लेकिन मेकर्स ने शहनाज को घर से बाहर भेजने से पहले ही उनकी इस शो के लिए सहमति ले ली. शहनाज के पिता संतोख सिंह ने कहा था कि इस शो के जरिए शो के मेकर्स मेरी बेटी की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 3/6

बता दें कि इससे पहले भी कई बार पर्दे पर शादी के इस ड्रामे को टीवी पर दिखा कर मेकर्स टीआरपी बटोरने की कोशिश कर चुके हैं. शुरुआत हुई थी रियलिटी टीवी शो "राखी का स्वयंवर" से हुई थी. साल 2009 में शुरू हुए इस शो में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के लिए लड़का ढूंढने की कोशिश की गई. हालांकि शो की तारीफों से ज्यादा मजाक उड़ा और राखी की इमेज भी इस शो से प्रभावित हुई.

Advertisement
  • 4/6

साल 2009 में ही शुरू हुआ था टीवी शो स्वयंवर. इस रियलिटी टीवी शो में कंटेस्टेंट्स को टास्क परफॉर्म करने होते थे और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अगर दो कंटेस्टेंट एक दूसरे के प्रति कुछ महसूस करते हैं तो वे रिश्ते को अगले पायदान पर ले जाने के लिए आगे बढ़ते. इस शो का दूसरा सीजन भी प्रसारित हुआ था. बता दें कि बिग बॉस के सेट पर भी कंटेस्टेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं और ये एपिसोड काफी चर्चा में रहा था.

  • 5/6

बिग बॉस सीजन 4 में सारा खान और अली मर्चेंट ने निकाह किया था. इस एपिसोड ने भी खूब टीआरपी बटोरी लेकिन शो से बाहर आने के कुछ वक्त बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. NDTV Imagine पर प्रसारित होने वाले शो राहुल का स्वयंवर में राहुल महाजन ने पर्दे पर शादी की थी. राहुल ने डिंपी को अपनी पत्नी के तौर पर चुना था. ये टीवी शो भी काफी चर्चा में रहा था.

  • 6/6

हाल ही में रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल में जज नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी के लिए खूब माहौल बनाया गया. शो ने जमकर टीआरपी बटोरी लेकिन आखिर में ये सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट ही साबित हुआ. अब शहनाज और पारस का शो चर्चा में है. हालांकि पर्दे पर हुईं अधिकतर शादियां या तो सिर्फ ड्रामा साबित हुईं हैं या फिर ये सेलेब्स बाद में अलग हो गए. हां टीवी चैनल्स को इसका फायदा हमेशा मिलता रहा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement