कोरोना वायरस के चलते देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. स्टार्स भी कोरोना के खतरे को देखते हुए घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स फैन्स से भी अपना ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा भी कुछ ऐसा ही कर रही है. मोनालिसा अपने फैन्स से सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर रही हैं.
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. मोनालिसा की ये तस्वीरें उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रही हैं.
मोनालिसा कई बार इंस्टा लाइव भी करती हैं, लेकिन वह बार-बार फैन्स से सिर्फ घर में रहने की ही अपील कर रही हैं.
मोनालिसा की ये तस्वीरें जितनी खास हैं उतना ही इनका कैप्शन भी अलग है. इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा, 'नए दिन के साथ नई ताकत और नए विचार आते हैं.'
मोनालिसा टीवी का एक जाना-पहचाना नाम हैं. मोनालिसा की खासियत है कि उन्होंने कई अन्य भाषाओं को सिनेमा में भी काम किया है.
मोनालिसा भोजपुरी के कई हिट सॉन्ग में काम कर चुकी हैं. इसलिए उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा भी है. हाल ही में आदित्य नारायण के साथ मोनालिसा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
ये वीडियो 2015 में भोजपुरी स्टार मोनालिसा के साथ आया था. इस वीडियो में मोनालिसा और आदित्य का लिपलॉक और बोल्ड डांस है. वैसे आदित्य कई भोजपुरी फिल्मों में गाने भी गा चुके हैं.
इसके अलावा मोनालिसा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 10 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शो में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था. बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर बने थे.
फोटो- Monalisa_Official