एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को सात फेरे लेने वाली हैं. शादी से पहले उनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है. इन तस्वीरों में मोना सिंह समेत उनके दोस्त एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. सेरेमनी की वीडियो भी वायरल हो रही है. मोना के दोस्त गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोना के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की है.
बता दें मोना की शादी साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से हो रही है. उनका नाम श्याम बताया जा रहा है. फिलहाल, श्याम की फोटो अभी तक सामने नहीं आई है.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मोना ने कहा था कि वे अपनी शादी की खबर सभी को देंगी. लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है. मोना की यह शादी एक तरह से प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी है.
बॉम्बे टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा- मोना अपने इस बड़े दिन पर कोई बिना मतलब का अटेंशन नहीं चाहती हैं. जो उनके करीबी हैं, केवल उन्हें ही शादी में इनवाइट किया गया है.