Advertisement

मनोरंजन

शराब पीकर उल्टी करने का वीडियो वायरल, मिस पेरू से छिना ताज

aajtak.in
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/7

मिस पेरू एनयेला ग्रादोस (Anyella Grados) खुद का एक वीडियो वायरल होने के बाद मुसीबत में पड़ गई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एनयेला का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे शराब पीकर उल्टी करते नजर आईं. मिस पेरू की ये हरकत उन्हें काफी महंगी पड़ी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद बीते बुधवार को एनयेला से उनका मिस पेरू 2019 का टाइटल छिन गया है.

  • 2/7

पिछले हफ्ते एनयेला का ये वीडियो चर्चा में आया था. नॉर्दन पेरू के नाइटक्लब में पार्टी करने के बाद 20 साल की एनयेला को उल्टी करते पाया गया. वीडियो में एनयेला होटल रूम के बेड पर बैठी हैं और फ्लोर पर उल्टी कर रही हैं.

  • 3/7

ये फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को मिस टीन पेरू 2018 कैमिला कनिकूबा (Camila Canicoba) ने रिकॉर्ड किया था. एनयेला का ये फुटेज देख उनके फैंस मायूस और शॉक्ड हैं.

Advertisement
  • 4/7

वीडियो वायरल होने के बाद कैमिला कनिकूबा ने कहा कि उनका इस फुटेज को पब्लिक करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन उनसे ये गलती से सोशल मीडिया पर शेयर हो गया. वहीं एनयेला ने दावा किया है कि वे अपनी मंजूरी के बिना वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करेंगी.

  • 5/7


एनयेला ने कहा, ''मैं उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी जिसने मेरी मर्जी के बिना मुझे कैप्चर किया. फिर तस्वीरों को फैलाया. ताकि मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जा सके.''

  • 6/7

वीडियो वायरल होने और ताज छिनने के बाद एनयेला को एक और बड़ा झटका लगा है. अब एनयेला का मिस यूनिवर्स टाइटल प्रतियोगिता में पार्टिसेपेट करने का मौका नहीं मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीजेंट ऑर्गनाजर ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. मिस पेरू संगठन की डायरेक्टर जेसिका न्यूटन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रतियोगियों या टाइटल होल्डर्स को ऐसी किसी भी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए, जो किसी अन्य प्रतियोगी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement