शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ बायो-ऑयल प्रेगाथॉन कैंपेन में भाग लिया है. सोशल कॉज वाले इस कैंपेन में मीरा और नेहा पहली बार साथ नजर आई हैं. इवेंट की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. दोनों सेलेब्स ने इस इवेंट के जरिए प्रेग्नेंट महिलाओं को फिट रहने का मैसेज दिया है.
बायो-ऑयल प्रेगाथॉन इवेंट होटल सोफीटेल में आयोजित किया गया था. यह इवेंट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए पहला वॉकथॉन है. इसमें सभी महिलाओं ने फिट रहने का संकल्प लिया और मां बनने की जर्नी को सेलिब्रेट किया.
इवेंट में नेहा धूपिया और मीरा राजपूत ऑरेंज आउटफिट में नजर आए. नेहा ने व्हॉइट टीशर्ट के साथ ऑरेंज जैकेट और ब्लू ट्रैक पैंट पहना था. वहीं मीरा राजपूत कलरफुल एंब्रॉयडरी वाले टॉप के साथ ऑरेंज पैंट्स में दिखाई दीं.
दरअसल, ऑरेंज कलर बायो-ऑयल प्रोडक्ट का कलर पैलेट है. इसी वजह से दोनों सेलेब्स ऑरेंज कलर के कपड़ों में नजर आईं.
इससे पहले नेहा धूपिया ने एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने कहा- 'मां बनने तक का सफर बहुत खास होता है. जब मैं प्रेग्नेंट थी उस वक्त अपने सोने के तरीके और खान-पान को लेकर बहुत चिंतित रहती थी. बच्चा होने के बाद आप बच्चे की देखभाल में लग जाते हैं, लेकिन खुद के प्रति भी आपकी जिम्मदारी बनती है.
आपको अपनी देखभाल करना भी जरूरी है. यह पहली बार है जब बॉयो-ऑयल ने प्रेगाथॉन जैसे इवेंट को ऑर्गेनाइज किया है. इस इवेंट में प्रेग्नेंट महिलाएं एक किलोमीटर वॉक करेंगी'.
इस इवेंट का मकसद उन महिलाओं को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करना था जो मां बनने वाली हैं. मीरा राजपूत ने भी सोशल मीडिया पर इस विषय से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.
फोटोज: योगेन शाह