Advertisement

मनोरंजन

ममता शर्मा को कैसे मिला था 'मुन्नी बदनाम हुई' सॉन्ग? बताई पूरी जर्नी

aajtak.in
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • 1/7

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग का गाना मुन्नी बदनाम हुई उस दौर के सबसे हिट गानों में से एक था. इस गाने की सिंगर ममता शर्मा ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की. कार्यक्रम में Small Town Big Dreams सेशन के दौरान सुशांत मेहता से बातचीत में ममता ने बताया कि उन्हें फिल्म का ये गाना कैसे मिला. ममता ने बताया, "आप जिंदगी में जो भी सपना देखें वो सपना पूरा होता है." उन्होंने कहा कि ये हकीकत है कि जो सपना आप देखते हैं वो पूरा हो सकता है.

Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat

  • 2/7

ममता ने बताया, "मैंने छठवीं क्लास में ग्वालियर में ये सपना देखा था कि मैं सिंगर बनूं. मैंने 7वीं, 8वीं और 9वीं क्लास में खूब कोशिश की कि मुंबई आऊं और सिंगिंग के लिए कोशिश कर सकूं. लेकिन मेरी मां की शर्त थी कि आपको 10वीं क्लास यहीं से पढ़नी पड़ेगी और उसके बाद आप कॉलेज जहां से चाहो कर सकती हो."

Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat

  • 3/7

ममता ने बताया कि साल 2000 में वह मुंबई आ गई और स्टेज शो करने लगीं. उन्होंने बताया कि स्टेज शोज के दौरान उनकी मुलाकात जतिन ललित से हुई. उन्होंने ममता को अपने स्टूडियो बुलाया और कहा कि आप मेरे स्टूडियो आइए.

Advertisement
  • 4/7

जतिन ने ममता से कहा, "मुझे आपकी आवाज बहुत पसंद है. हम आपका वॉइस टेस्ट करना चाहते हैं. मुलाकात के तकरीबन 2 साल बाद ममता वॉइस टेस्ट के लिए उनके स्टूडियो पहुंचीं."

  • 5/7

ममता ने कहा, "इसके 6 महीने के बाद उन्होंने मुझे वापस कॉल किया. उन्होंने बताया कि तुम्हारी आवाज हमारे पास है और तुम जानती हो कि जो गाना तुमने गाया था वो कहां जा रहा है." ममता को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग के लिए गाना मिल गया था.

Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat

  • 6/7

ममता ने बताया कि वह अगले दिन स्टूडियो गईं और उन्होंने गाना गाया. उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग के वक्त अरबाज खान वहां मौजूद थे और उन्होंने कहा कि तुम अपना 10 किलो वजन कम करो तुम्हें सारे अवॉर्ड मिलने वाले हैं." ममता ने कहा कि उन्होंने इस खुशी में 10 किलो वजन बढ़ा लिया कि उन्हें सारे अवॉर्ड मिलने जा रहे हैं.

Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat

Advertisement
  • 7/7

ममता ने उन युवाओं को टिप्स दिए जो इस सफर में आगे बढ़ना चाहते हैं. दिमाग को भी रियाज की उतनी ही जरूरत है जितनी कि शरीर को कसरत की. जब हम दिमाग को रियाज कराते हैं तो आपका गला भी चीजें याद रखेगा. हमारी मांसपेशियों की भी एक याददाश्त होती है और ये याददाश्त कई सालों तक नहीं जाती है. कई लोग कुछ महीने या कुछ साल सीखते हैं और फिर छोड़ देते हैं. सोचते हैं कि क्या एक सा पकड़ कर बैठे रहें.

ममता ने बताया कि आप कुछ और करें या नहीं करें लेकिन कम से कम सरगम का रियाज (सारेगामापाधानिसा) आपको रोजाना करना चाहिए. यदि आप शुरुआत कर रहे हैं तो कम से 2 मिनट तक रुकें और दो तीन हफ्ते बाद आप 5 मिनट तक एक सुर पर रुकें. ये करने के बाद आप अलंकार और आरो अब्रो ट्राय कर सकते हैं. लेकिन सरगम किसी भी सिंगर के लिए शुरुआती फ्यूल है.

Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement