Advertisement

मनोरंजन

मजाक में मलाइका ने कहा- कराना चाहूंगी इस बॉडी पार्ट का इंश्योरेंस

हंसा कोरंगा
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/6


मलाइका अरोड़ा हाल ही में अनाइता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो ''फीट अप विद द स्टार्स'' में गेस्ट बनकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर राउंड में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. अपनी फिटनेस और परफेक्ट बॉडी शेप के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने बॉडी के किस पार्ट का इंश्योरेंस कराना चाहेंगी? एक्ट्रेस ने मजाक में अपने शरीर के एक पार्ट का जिक्र किया.

  • 2/6


जब मलाइका से पूछा गया कि उनका रिलेशनशिप स्टेट्स क्या है, तो एक्ट्रेस ने कहा- एवाकाडो.

  • 3/6

मलाइका ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी डेटिंग नहीं की. वे कहती हैं,  ''मैं डेटिंग के लिए नई हूं. मैंने कभी डेट नहीं किया. जिससे मैंने डेटिंग की उसी से ही शादी की.''

Advertisement
  • 4/6

मलाइका ने अपने बेटे के बारे में कहा-''मेरे बेटे के फ्रेंड्स मुझे कूल मानते हैं क्योंकि मैं किसी की जिंदगी में इंटफेयर नहीं करती. अरहान की हर मामले में अपनी राय होती है. ''

  • 5/6


तलाक के बाद जिंदगी में बदलाव आया? इस पर बोलते हुए मलाइका ने कहा- ''मुझे लगता है अब मैं पहले से ज्यादा शांत हूं. मेरे आसपास शांति का माहौल है. अब मुझे पहले से ज्यादा रिलैक्स फील होता है.''

  • 6/6

मलाइका ने कहा कि वो अपनी सिंगल लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं. उनसे सवाल पूछा गया कि टिंडर पर कैसे लड़के को डेट करना पसंद करेंगी? इस पर उन्होंने कहा, ''एनिमल लवर हो, स्पोर्ट्स में दिलस्चपी रखने वाला हो, स्विमिंग, ट्रैवल करना पसंद हो, रफ एंड टफ हो. ''

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement