कोरोना ने एंटरटेनमेंट सेक्टर को बड़ी चुनौती दे डाली है. सीरियल्स की शूटिंग रुकने से टीवी इंडस्ट्री का काम ठप पड़ा है. लेकिन मेकर्स ने लॉकडाउन के बीच दर्शकों को एंटरटेन करने का तरीका ढूंढ लिया है. कई चैनल्स पर पुराने और एवरग्रीन शोज री-टेलीकास्ट कर रहे हैं. ताकि घर में कैद टीवी लवर्स अपनी बोरियत में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा सकें. जानते हैं उन पुराने हिट शोज के बारे में जिन्हें आप टीवी पर फिर देख सकते हैं...
रामायण
दूरदर्शन ने अपने क्लासिक शो रामायण को फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. इस शो को लेकर दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. डीडी नेशनल पर सुबह 9 और रात को 9 बजे दर्शक इस शो को देख सकते हैं.
महाभारत
डीडी भारती पर हिट शो महाभारत को देखा जा सकता है. महाभारत हर दिन दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे प्रसारित किया जाता है.
ब्योमकेश बख्शी
स्पाई थ्रिलर के शौकीनों के लिए जासूस ब्योमकेश बख्सी से खास शो कुछ नहीं हो सकता. ये शो डीडी नेशनल पर हर रोज सुबह 11 बजे टेलीकास्ट होता है. इसमें रजित कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है.
सर्कस-फौजी
लॉकडाउन के बीच डीडी नेशनल पर शाहरुख खान की पॉपुलर टीवी सीरीज सर्कस का भी प्रसारण किया जा रहा है. किंग खान के फैंस इस शो को रात 8 बजे देख सकते हैं. इसी के साथ शाहरुख खान का एक और टीवी शो फौजी भी री-टेलीकास्ट हो रहा है. बता दें, शाहरुख खान ने फौजी से टीवी डेब्यू किया था.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
कलर्स पर एक बार फिर कपिल शर्मा का मोस्ट पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल टेलीकास्ट हो रहा है. फैंस ये शो हर शनिवार-रविवार को कलर्स पर शाम 6.30 बजे देख पाएंगे.
दिल से दिल तक
लॉकडाउन पीरियड में रश्मि देसाई फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. टीवी पर रश्मि के 2 शोज टेलीकास्ट हो रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी तगड़ी केमिस्ट्री को दिखाता शो दिल से दिल तक एक बार फिर प्रसारित हो रहा है. दर्शक इस रोमांटिक फैमिली मेलोड्रामा को कलर्स पर शाम 6 बजे देख सकते हैं.
बिग बॉस 13
इसके अलावा फैंस रश्मि देसाई को कलर्स पर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में देख सकते हैं. फरवरी में खत्म हुए सलमान खान के इस शो को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. सीजन 13 ने टीआरपी में कई रिकॉर्ड बनाए थे. बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट रात 10 बजे होता है.
कसम से
जीटीवी का हिट शो कमस से फिर से प्रसारित हो रहा है. प्राची देसाई और राम कपूर के शो को काफी पसंद किया गया था. एकता कपूर का ये शो टीआरपी चार्ट में शानदार पोजिशन पर रहता था.
बेलन वाली बहू
क्रिस्टल डिसूजा का शो बेलन वाली बहू दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था. अब लॉकडाउन के समय में इसे कलर्स पर फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है.
ब्रह्मराक्षस
क्रिस्टल डिसूजा का एक और शो टीआरपी चार्ट में छाया रहता था. शो का नाम था ब्रह्मराक्षस. क्रिस्टल का ये शो फिर से जीटीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है
पवित्र रिश्ता
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का एवरग्रीन शो पवित्र रिश्ता बेहद लोकप्रिय हुआ था. इस शो के फैंस मानव-अर्चना की खूबसूरत लव स्टोरी को फिर से जीटीवी पर देख सकते हैं.
महाकाली: अंत ही आरंभ है
कलर्स का हिट शो महाकाली लॉकडाउन की वजह से फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. ये शो दर्शकों को काफी पसंद आया था. इसमें पूजा शर्मा, सौरभ राज जैन लीड रोल में थे.
PHOTOS: INSTAGRAM