बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अगली फिल्म मिस्टर ले ले का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें वरुण धवन अंडरवीयर पहने हुए नजर आ रहे हैं. शर्टलेस वरुण धवन को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी बॉलीवुड स्टार्स पोस्टर्स में शर्टलेस नजर आ चुके हैं.
वरुण ने मिस्टर ले ले का फर्स्टलुक शेयर करते हुए लिखा, 'मिस्टर लेले मजे लेले. मिस्टर लेले कभी ना रुकने वाले मनोरंजन के साथ आ रहा है आग लगाने. 1 जनवरी, 2021 को.'
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी फिल्म सुल्तान के पोस्टर में शर्टलेस नजर आ चुके हैं. वैसे तो सलमान पहले भी शर्टलेस दिखे हैं, लेकिन इसका पोस्टर आज तक लोगों को याद है. सुल्तान साल 2016 में रिलीज हुई थी.
फिल्म मैं तेरा हीरो के पोस्टर में वरुण धवन शर्टलेस नजर आए थे. फिल्म में वरुण के साथ इलियाना डिक्रूज, नरगिस फाखरी नजर आई थीं. फिल्म में वरुण के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी.
आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर को कौन भूल सकता है. पोस्टर में आमिर खान का लुक काफी चर्चा में रहा था. आमिर शर्टलेस थे और उन्होंने हाथ में स्टीरियो पकड़ा हुआ था. 2014 में रिलीज हुई पीके ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'अलोन' के पोस्टर में करण सिंह ग्रोवर शर्टलेस हुए थे. उनके साथ बिपाशा इस फिल्म में थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.
फिल्म सिंघम में अजय देवगन ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और इसके कई पार्ट बने हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म के पोस्टर में भी अजय देवगन शर्टलेस नजर आए थे.
शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन दर्शकों को उनका फिल्म उड़ता पंजाब में किरदार आजतक याद है. फिल्म उड़ता पंजाब साल 2016 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. पोस्टर में देखिए शाहिद का शर्टलेस लुक.
फिल्म कुर्बान के पोस्टर में सैफ अली खान और करीना कपूर नजर आए थे. इस पोस्टर में सैफ अली खान शर्टलेस थे. दर्शकों को सैफ का ये लुक काफी पसंद आया था.