Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन: हेयर स्टाइलिस्ट बने कुमकुम भाग्य फेम एक्टर, काटे बेटों के बाल

aajtak.in
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • 1/8

कुमकुम भाग्य के लीड एक्टर शब्बीर अहलूवालिया क्वारनटीन पीरियड में घरवालों के साथ समय बिता रहे हैं. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से वे घर से नहीं निकल पा रहे हैं. इसीलिए शब्बीर और उनकी पत्नी अपने बच्चों के हेयर स्टाइलिस्ट बन गए हैं.

  • 2/8

कांची कौल ने एक वीडियो और तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. जिनमें वे और शब्बीर मिलकर अपने दोनों लड़कों के बालों को ट्रिम कर रहे हैं.

  • 3/8

लॉकडाउन की वजह शब्बीर-कांची को ये काम खुद ही करना पड़ रहा है. तस्वीर में शब्बीर और कांची ट्रिमर की मदद से अपने बेटों को नया हेयरकट दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

पोस्ट शेयर करते हुए कांची ने लिखा- ओके...ये पूरी तरह से फन था. क्योंकि लड़के इसके लिए तैयार हो गए थे. हमें उनके हेयर ट्रिम करने में 1 घंटा लगा.

  • 5/8

ये पहली बार था जब मैंने ट्रिमर चलाया (ऐसा करते हुए मुझे काफी कूल महसूस हुआ). बालों को ट्रिम कराने के बाद उन्होंने खूब नहाया.

  • 6/8

इस पोस्ट के साथ कांची कौल ने ये भी बताया कि शब्बीर ने भी जल्द ही ऐसा कुछ करने का फैसला लिया है. जिसका जल्द ही खुलासा होगा.

Advertisement
  • 7/8

ये पोस्ट सामने आने के बाद शब्बीर के फैंस ने अपील की है कि वे अपनी दाढ़ी या बालों को ट्रिम ना करवाएं. अब देखना होगा कि शब्बीर अपने लुक में क्या बदलाव करते हैं. बता दें, बेटे के बालों को ट्रिम करते हुए शब्बीर की तस्वीरें वायरल हैं.

  • 8/8

शब्बीर अहलूवालिया टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. वे कई शोज में काम कर चुके हैं. फिलहाल कोरोना की वजह से उनका शो कुमकुम भाग्य बंद हो गया है. टीवी पर इसके पुराने एपिसोड्स दिखाए जा रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement