करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में करीना संग उनके को-स्टार्स अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जोर-शोर से लगे हुए हैं. अब करीना कपूर खान अपने परिवार संग छुट्टी पर निकल गई हैं.
करीना को पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होते हुए देखा गया था. खबर है कि ये परिवार मिलकर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने वाला है. 25 दिसंबर की रात को करीना, सैफ और तैमूर छुट्टियों के लिए रवाना हुए हैं.
इन तीनों के साथ करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर और उनके बेटे कियान राज कपूर भी थे. ये सभी मिलकर हॉलिडे सीजन का लुत्फ उठाने वाले हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर क्रिसमस की पार्टी का आयोजन किया हुआ, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, नताशा दलाल, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, करण जौहर संग अन्य स्टार्स मौजूद थे.
करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज रिलीज हो तैयार है. इसके अलावा करीना, आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान की बात करें तो वे अजय देवगन संग फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में नजर आएंगे.
इसके अलावा सैफ अली खान, फिल्म जवानी जानेमन, बंटी और बबली 2 और भूत पुलिस में भी काम कर रहे हैं. ये सभी फिल्में 2020 में रिलीज होंगी.
फोटो सोर्स: योगेन शाह