बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी लॉकडाउन के चलते अपने घर में बंद हैं. करीना कपूर इस दौरान अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पूरा समय बिता रही हैं.
इसके अलावा करीना कपूर अपने फैन्स का भी पूरा ध्यान रख रही हैं और उन्हें सभी अपडेट दे रही हैं. करीना कपूर कई तस्वीरें अभी तक शेयर कर चुकी हैं.
करीना कपूर ने फैन्स के साथ अब ये तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है क्योंकि ये पहली बार सामने आई है.
करीना कपूर फैन्स से घर में रहने की भी अपील कर रही है. करीना कपूर ने इससे पहले मुंबई शहर का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया था.
करीना कपूर ने कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर एंट्री की है. वहीं करीना अपने अलावा सैफ और तैमूर की भी तस्वीर शेयर करती रही हैं.
एक इंटरव्यू में सैफ से जब करीना की एक्टिंग स्किल्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उसे बतौर एक्टर जानता हूं लेकिन मैं उसे निजी तौर पर ज्यादा जानता हूं. ऐसे में अगर मैं उसकी एक्टिंग के बारे में कुछ भी कहूंगा तो ज्यादातर लोग उसे खारिज कर देंगे.
सैफ ने कहा था, "एक अच्छा कलाकार रोल का चुनाव करते वक्त बस ये देखता है कि वो एक अच्छा और नया किरदार हो. करीना वो चीज करती हैं चाहे वीरे दी वेडिंग में लीड रोल हो या फिर अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्म. वो बस ये देखती हैं कि काम कैसा है. जाहिर है कि वो यही करने के लिए जन्मी हैं."
फोटो- Kareena Kapoor Khan_Official