एक्टर करण सिंह ग्रोवर रविवार यानि 23 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाएंगे. एक्टर पहले से ही इस जन्मदिन को खास मनाने के लिए पत्नी बिपाशा बसु संग मालदीप वेकेशन पर गए हुए हैं. बिपाशा इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिसमें कपल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
बिपाशा बसु इंस्टाग्राम पर लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें कपल बीच पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. करण ब्लैक शर्ट में हैं वहीं बिपासा बसु येलो आउटफिट में नजर आ रही है.
कपल की क्यूट बॉन्डिंग तस्वीरों में देखने को मिल रही है. बिपाशा ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 'मैं और मेरा प्यार.'
बिपाशा भी पति करण सिंह ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर काफी एक्साइटेड हैं. वे तस्वीरों के साथ इस ब्यूटीफुल रिलेशनशिप के लिए भगवान का शुक्रियाअदा भी कर रही हैं.
बता दें कि कपल को शादी के 4 साल हो चुके हैं. करण और बिपाशा इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं.
बिपाशा बसु मालदीव के खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी कुछ सोलो इमेज भी शेयर की हैं जिसमें वे ताजी धूप का लुत्फ उठा रही हैं.
बिपाशा बसु ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- 'सूरज को सोकते हुए.'
फोटो क्रेडिट- @bipashabasu