बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए नजर आईं. हाल ही में कंगना एक इवेंट पर गईं थी. यहां उन्होंने अपनी लवलाइफ, प्यार में मिले धोखे और देश की राजनीति पर खुलकर बात की.
कंगना रनौत से जब पूछा गया कि क्या खुलकर अपनी बात रखने की उन्हें कोई कीमत चुकानी पड़ी? इस पर कंगना ने कहा कि इसकी वजह से उन्हें काफी स्ट्रेस होता है. उन्होंने कहा उनपर कई बार ऐसे आरोप लगाए गए जिनके चलते उन्हें जेल भी हो सकती थी. मैं कई बार डर भी जाती हूं.
अपनी लाइफ में रिलेशन के बारे में बात करते हुए कंगना ने बोला कि 16 साल की उम्र से अब मेरे जीवन में कई लोग आए. सबसे बड़ी बात की हर रिश्ते में मैंने धोखा खाया. मेरी बहन तो हमेशा मुझसे कहती है कि सब तुझे क्यों धोखा देते हैं, तूने क्यों नहीं दिया.
कंगना ने ऋतिक के बारे में सवाल किए जाने पर जवाब दिया कि मेरा बॉयफ्रेंड पूछता है कि मुझे उसकी जिंदगी के बारे में सबकुछ कैसे पता चलता है. यह टेलिपैथी है शायद, या शायद ब्लैक मैजिक. मेरे प्यार को लोग साइको लव कहते हैं.
वैस ऋतिक रोशन कॉन्ट्रोवर्सी पर कंगना ने कहा कि वह उस किस्से को पीछे छोड़ चुकी हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उन्हें क्या कहते हैं.
कंगना बोलीं मुझे छोड़कर जाने वाले लोग वापस आते हैं लेकिन मैं उन्हें नहीं अपनाती क्योंकि तब तक मुझे दूसरा लूज़र मिल चुका होता है.
देश के प्रधानमंत्री के बारे में कंगना बोलीं कि मैं मोदी जी की बड़ी फैन हूं. मैं बहुत ज्यादा पेपर नहीं पढ़ती हूं. पर वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है. यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है. दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती लेकिन इसे हम बैलेंस बना सकते हैं.
कंगना ने कहा कि उन्हें राजनीति में आने में दिक्कत नहीं है मगर उन्हें नेताओं का फैशनसेंस पसंद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर ग्लैमर के साथ राजनीति के क्षेत्र में लोग उन्हें स्वीकार करें तो वह राजनीति में आ सकती हैं.